जगदीशपुर प्रखंड कार्यालय में सोमवार को पंचायत समिति की बैठक हंगामेदार रही. बैठक में बिजली, स्वास्थ्य, शिक्षा, आपूर्ति सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई. बैठक के दौरान उपस्थित जनप्रतिनिधियों ने बिजली का मुद्दा उठाते हुए कहा कि क्षेत्र में कई जगहों पर तार जर्जर हो चुका है. जगह-जगह पोल की कमी है. पंसस जयंत कुमार भूषण ने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 75 पर बिजली कनेक्शन नहीं होने से स्मार्ट मीटर नहीं लग पा रहा है. शिक्षा के मुद्दे पर सदस्यों ने कहा कि कई विद्यालयों में वर्ग कक्ष की कमी है, जिससे पठन पाठन में काफी परेशानी उठानी पड़ती है. प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी ने कहा कि कई विद्यालयों में अतिरिक्त वर्ग कक्ष निर्माण की प्रक्रिया चल रही है. जिस विद्यालय में जमीन की उपलब्धता नही है वहीं अतिरिक्त वर्ग कक्ष निर्माण में परेशानी हो रही है. कृषि विभाग का मुद्दा उठाते हुए सदस्यों ने आरोप लगाया कि कृषकों को सही बीज नहीं मिल रहा है. पीएचइडी विभाग का मुद्दा उठाते हुए सदस्यों ने कहा कि कई पंचायतों में लोगों को सही से पेयजल उपलब्ध नहीं हो पा रहा है. कुछ जगहों पर पाइप फटा हुआ है, तो कुछ वाटर प्लांट से आपूर्ति ही बाधित है. शिकायत करने पर भी विभाग के अभियंता उदासीन बने रहते हैं. कुछ सदस्यों ने जगदीशपुर बाजार पर नाला निकासी की समस्या उठाया और कहा कि नाला जाम रहने पर सड़कों पर पानी जमा रहता है, जिससे हमेशा दुर्घटना की आशंका बनी रहती है. तमाम मुद्दों पर विभिन्न विभागों के अधिकारियों ने अपना-अपना पक्ष रखा. मुद्दों पर चर्चा के दौरान माकूल जवाब नहीं मिलने सदन में हंगामे की स्थिति उत्पन्न हो जाती थी. बैठक की अध्यक्षता प्रमुख गुड़िया देवी ने की. बीडीओ रघुनंदन आनंद, उप प्रमुख मोतीलाल रजक, सीएचसी प्रभारी डाॅ ब्रजभूषण मंडल, बीइओ अरविंद कुमार, बिजली विभाग के जेई संतोष कुमार, प्रभारी सीओ खुशबू आजम, मुखिया लालमती देवी, मरगुब, मो चांद आलम, मुकेश मंडल, पंसस जयंत कुमार भूषण, धीरज चौधरी, सहित अन्य अधिकारी व जनप्रतिनिधि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है