– दूसरे देश के नंबर पर बातचीत करने का संदेह-पुलिस हिरासत में महिला, चल रही कड़ी पूछताछ
प्रतिनिधि, नाथनगर
सोमवार को मधुसूदनपुर थाना क्षेत्र के रामपुर खुर्द में मुकेश सीएससी सेंटर संचालक के साथ चंपानगर इलाके की एक महिला ने 15 हजार रुपये की ठगी की. महिला ने पहले एक मोबाइल नंबर देकर उस पर यूपीआइ के माध्यम से 15 हजार रुपए ऑनलाइन ट्रांसफर कराये. संचालक ने पहले नकद रुपए मांगे फिर पैसा भेजने की बात कही. उक्त ठग महिला ने पहले पैसा भेज कर स्क्रीन शॉर्ट दिखाने को कहा, तब 15 हजार रुपये नकद देने का भरोसा दिया. जैसे ही पैसा ट्रांसफर हुआ महिला ने उसे नकद पैसे घर से लाकर पहुंचाने की बात कही. कहने लगी पैसा घर पर ही छूट गया है. सीएससी संचालक को शक हुआ की महिला साइबर फ्रॉड है. जब उसका मोबाइल फोन संचालक ने चेक किया तो ऐसे कई लोगों से ठगी करने की बात का रिकॉर्ड मिला. पाकिस्तान के ( 92) कंट्री कोड से भी उसकी टेली कॉलिंग ऑनलाइन शॉपिंग से जुड़ी बातचीत का रिकॉर्ड मिला.
संचालक ने महिला को किया पुलिस के हवाले
संचालक को शक हुआ तो उसने मधुसूदनपुर थाने में सूचना दिला कर पुलिस बुलाया और महिला को उनके हवाले कर दिया. संचालक ने बताया कि दिन भर इंटरनेट से जुड़ा हुआ ही काम करते है. यह महिला साइबर ठग गिरोह से जुड़ी है. भोले भाले को टेली कॉलिंग के माध्यम से फंसाने में एक्सपर्ट है. संचालक ने बताया कि इसके पहले भी 50 हजार रुपए की साइबर ठगी का शिकार हो चुके हैं. यदि पुलिस इसके सरगना तक पहुंचना चाहती तो इसका मोबाइल सीडीआर को खंगाले. मधुसूदनपुर थानाध्यक्ष सफदर अली ने बताया कि महिला को पुलिस हिरासत में रख कर उससे पूछताछ की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है