संवाददाता, मुजफ्फरपुर
पूर्णिया पुलिस ने तनिष्क शो रूम से हुए 3.70 करोड़ रुपये की सोना लूट में शहर के एक बड़े ट्रांसपोर्टर की तलाश की जा रही है. तीन माह पहले रिमांड पूर्णिया पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किये गये बोचहां के शम्मी कपूर उर्फ पंडित ने पूर्णिया पुलिस को दिये अपने स्वीकारोक्ति बयान में ट्रांसपोर्टर के नाम का खुलासा किया था. अब पूर्णिया पुलिस उसकी संलिप्तता के बिंदु पर साक्ष्य इकट्ठा कर रही है. केस के आइओ दारोगा शशि कुमार भगत ने बताया कि अब तक की जांच में ट्रांसपोर्टर की भूमिका सत्य पाये जाने के बाद ट्रांसपोर्टर के खिलाफ वरीय पुलिस पदाधिकारी ने केस सत्य कर दिया है. अब उसकी गिरफ्तारी को लेकर लगातार छापेमारी की जा रही है. केस के आइओ का कहना है कि बोचहां का शातिर शम्मी कपूर उर्फ पंडित जो तनिष्क शो रूम लूटकांड में फरार चल रहा था वह 21 अक्टूबर 2024 को बेगूसराय में एक आभूषण दुकान से लूटपाट के दौरान गोलीबारी करते हुए पकड़ा गया था. इसकी जानकारी होने के बाद उसको रिमांड पर लिया गया था. उसने अपने स्वीकारोक्ति बयान में ट्रांसपोर्टर के नाम का खुलासा किया था.
मुजफ्फरपुर से गिरफ्तार हुआ था कुख्यात सोना लुटेरा प्रशांत गौरव
इस कांड में मुजफ्फरपुर का रहनेवाला कुख्यात सोना लुटेरा प्रशांत गौरव भी शामिल था. घटना को अंजाम देने वालों में शामिल प्रशांत गौरव की गिरफ्तारी पटना के निजी अस्पताल में इलाज के क्रम में हुई. प्रशांत गौरव सड़क हादसे में घायल हो गया था. इसके अलावा बिट्टू कुमार पासवान को मुजफ्फरपुर से एवं अंकुश उर्फ विष्णु को डेहरी ऑन सोन से एसटीएफ मुजफ्फरपुर एवं रोहतास पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार किया गया.जबकि सोनू झा की गिरफ्तारी सहरसा पुलिस के सहयोग से किया गया. इसके अलावा तीन और अपराधी पकड़े गए थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है