साहेबगंज. बीते एक जनवरी को बंगराघाट पुल के नीचे हुए जानलेवा हमले में गंभीर रूप से घायल बंगरा निजामत निवासी दिवंगत उबनारायण राय के पुत्र विवेक कुमार की मौत सोमवार को पटना में इलाज के दौरान हो गयी. पुलिस ने इस मामले के आरोपित उसी गांव के किशन कुमार,अशोक कुमार व अमलेश कुमार उर्फ ऋषि कुमार को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज चुकी है. गिरफ्तारी के दौरान विवेक कुमार का मोबाइल किशन कुमार के पास से व पर्स अमलेश कुमार उर्फ ऋषि कुमार के पास से बरामद हुआ था.इस मामले में विवेक कुमार की मां ललिता देवी ने प्राथमिकी दर्ज करायी है.प्राथमिकी के अनुसार बीते 1 जनवरी को पूर्वाह्न 11 बजे किशन कुमार अन्य आरोपितों के साथ उनके घर पहुंचा एवं पिकनिक व बर्थ डे मनाने की बात कहकर उनके पुत्र विवेक कुमार को अपने साथ बंगराघाट पुल के नीचे ले गया. वहां पर सभी आरोपितों ने उनके पुत्र की हत्या करने की नीयत से एकमत होकर तलवार व फरसा से उनके पुत्र का माथा काट दिया था.इसके बाद सभी आरोपित भाग निकले थे.वहां मौजूद कुछ लोगों ने उनके पुत्र को लहूलुहान देखकर इलाज के लिए सीएचसी पहुंचाया था.सीएचसी के चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर एसकेएमसीएच रेफर कर दिया था.एसकेएमसीएच में इलाज के बाद पटना रेफर कर दिया गया था,जहां उसकी मौत हो गई.उसकी मौत की खबर मिलते ही परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया. सभी लोग ढ़ाढ़स बंधाने में लगे थे.समाचार लिखे जाने तक शव घर पर नहीं पहुंचा था.उसकी मौत पर मुखिया के पति रंजीत कुमार, पंसस शंभु पासवान व वार्ड सदस्य के पति जवाहर साह ने शोक जताया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है