कोलकाता. उत्तर कोलकाता के बड़तला थाना क्षेत्र में रहनेवाली सात महीने की मासूम बच्ची के साथ यौन उत्पीड़न के मामले में सोमवार को चार लोगों ने कोलकाता के सिटी सेशन कोर्ट में स्थित विशेष पोक्सो अदालत के समक्ष गवाही दी. इस मामले में अबतक कुल सात लोग अपना बयान अदालत में दर्ज करवा चुके हैं. गौरतलब है कि हाल ही में सात महीने की एक बच्ची के साथ उत्पीड़न का मामला सामने आया था. उस घटना में बड़तला थाने की पुलिस ने राजीव घोष नामक एक स्थानीय होटल कर्मचारी को गिरफ्तार किया था. वह अभी न्यायिक हिरासत में है. पुलिस ने मामले की जांच कर घटना के 25 दिनों के भीतर ही कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी थी. जिसके बाद इस मामले की सुनवाई चल रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है