19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बदले जायेंगे पुराने स्टील गर्डर, 23 की मध्य रात्रि से 100 घंटे का मेगा ब्लॉक

उन्होंने बताया कि 23 जनवरी की रात 12 बजे से 27 जनवरी सुबह चार बजे तक उक्त शाखा में 100 घंटे के लिए ट्रैफिक सह पावर ब्लॉक रहेगा.

दमदम- डानकुनी शाखा में 22 जोड़ी लोकल ट्रेनें रहेंगी रद्द कोलकाता. सियालदह डिविजन अंतर्गत दमदम-डानकुनी शाखा में बालीघाट और बालीहाल्ट के बीच रेल ओवरब्रिज में पुराने स्टील गर्डर को बदला जा रहा है. इसकी वजह से 100 घंटे का मेगा ब्लॉक रहेगा. मेगा ब्लॉक होने की वजह से लोकल सहित दूरगामी ट्रेनों पर प्रभाव पड़ेगा. यह जानकारी डीआरएम दीपक निगम ने संवाददाताओं से बात करते हुए दी. उन्होंने बताया कि 23 जनवरी की रात 12 बजे से 27 जनवरी सुबह चार बजे तक उक्त शाखा में 100 घंटे के लिए ट्रैफिक सह पावर ब्लॉक रहेगा. इसके कारण सियालदह और डानकुनी के बीच चलने वाली 22 जोड़ी इएमयू लोकल 23 से 26 जनवरी तक रद्द रहेंगी. इन चार दिनों में सियालदह – डानकुनी शाखा में कोई लोकल ट्रेन नहीं चलेगी. वहीं, कोलकाता-पटना गरीब रथ, तेभागा एक्सप्रेस, सियालदह-सिउड़ी एक्सप्रेस, डिब्रूगढ़-कोलकाता एक्सप्रेस, सियालदह-जंगीपुर रोड एक्सप्रेस, सियालदह-आसनसोल इंटरसिटी एक्सप्रेस, कोलकाता-बालुरघाट एक्सप्रेस और कोलकाता-हल्दीबाड़ी इंटरसिटी एक्सप्रेस भी रद्द रहेगी. जबकि उत्तरबंग एक्सप्रेस और सियालदह-पुरी दुरंतो एक्सप्रेस, ब्लॉक के दिनों में सियालदह की बजाय हावड़ा से खुलेगी. ब्लॉक के दौरान 17 जोड़ी मेल/एक्सप्रेस ट्रेनों को दमदम-नैहाटी के रास्ते डाइवर्ट किया जायेगा. ब्लॉक के दौरान जम्मूतवी एक्सप्रेस, बीकानेर दुरंतो, अनन्या एक्सप्रेस, आगरा कैंट एक्सप्रेस, शब्दभेदी एक्सप्रेस, नांगल डैम एक्सप्रेस, सियालदह राजधानी, पदातिक एक्सप्रेस, कंचनजंघा एक्सप्रेस, कंचनकन्या एक्सप्रेस, दार्जिलिंग मेल, सियालदह अजमेर एक्सप्रेस, आनंद बिहार संपर्क क्रांति एक्सप्रेस, जम्मूतवी हमसफर एक्सप्रेस, प्रताप एक्सप्रेस, जालियांवाला बाग एक्सप्रेस, दुर्गियाना एक्सप्रेस को दमदम-नैहाटी के रास्ते डाइवर्ट किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें