10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ranchi News : डीसी के जनता दरबार में जमीन से जुड़े मामले अधिक आये

उपायुक्त ने फोन पर संबंधित पदाधिकारियों को शिकायतों के निष्पादन का दिया निर्देश

रांची. उपायुक्त मंजूनाथ भजंत्री के जनता दरबार में साेमवार को सबसे ज्यादा मामले जमीन से संबंधित आये. लोगों ने डीसी को अपनी समस्याएं बतायी. जमीन पर अवैध कब्जा, भूमि रैयतीकरण, धोखे से जमीन बेचने, भूमिहीन को अबुआ आवास उपलब्ध कराने, मालगुजारी रसीद में सुधार आदि से संबंधित आवेदन लेकर लोग आये थे. डीसी ने संबंधित पदाधिकारियों को फोन पर समस्याओं का शीघ्र निष्पादन करने का निर्देश दिया.

शिकायत लेकर पहुंचे थे लोग

डुमरदगा की कुमुद चौधरी ने मालगुजारी रसीद की अशुद्धि की समस्या से अवगत कराया. वहीं, नामकुम अंचल के महेंद्र कच्छप पुश्तैनी जमीन बाहरी व्यक्तियों द्वारा जबरन खाली कराये जाने का आवेदन लेकर आये थे. नेवरी विकास के रामरतन मुंडा ने अपनी जमीन पर बने घर को भूमि माफियाओं द्वारा तोड़कर अवैध कब्जा करने की शिकायत की. इसके अलावा एक महिला अपने बीमार बच्चे का आयुष्मान कार्ड के जरिये इलाज कराने की गुहार लेकर आयी थी. मैक्लुस्कीगंज से रजिया बीबी अपने भाइयों द्वारा पैतृक जमीन से बेदखल करने और धोखे से उनके हिस्से की जमीन बेचने की शिकायत लेकर आयी थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें