21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पीएमसीएच : मरीज को पूरी रात एक वार्ड से दूसरे वार्ड तक दौड़ाते रहे डॉक्टर, एसीएस से शिकायत के बाद किया भर्ती, नहीं बची जान

पश्चिम चंपारण से आये एक मरीज को पीएमसीएच में इमरजेंसी में डॉक्टरों ने भर्ती नहीं लिया, जिससे वह रात भर जमीन पर लेटा रहा. अपर मुख्य सचिव से शिकायत के बाद उसे भर्ती किया गया, पर इलाज के दौरान उसकी माैत हो गयी.

संवाददाता, पटना : पीएमसीएच में मरीज को भर्ती नहीं करने के मामले में प्लास्टिक सर्जरी विभाग व हड्डी रोग विभाग के डॉक्टरों की लापरवाही उजागर हुई है. समय पर इलाज नहीं मिलने पर मरीज की हालत खराब हो गयी और उसकी मौत हो गयी. इसकी जानकारी मिलते ही स्वास्थ्य विभाग व अस्पताल प्रशासन ने इसे गंभीरता से लिया है. अस्पताल के अधीक्षक डॉ आइएस ठाकुर ने दोनों विभागों के अध्यक्षों को पत्र लिख कर ऑन ड्यूटी जिम्मेदार डॉक्टर से स्पष्टीकरण मांगा है.

पश्चिम चंपारण से आया था मरीज

दरअसल, पश्चिम चंपारण के 52 वर्षीय रामजी पांडे को आठ जनवरी की रात 10:30 बजे पीएमसीएच लाया गया, जहां इमरजेंसी में पर्ची कटाने के बाद परिजन हड्डी रोग विभाग के इमरजेंसी वार्ड पहुंचे. पैर में घाव (गैंगरिंग) देख कर हड्डी रोग के डॉक्टर ने प्लास्टिक सर्जरी विभाग में रेफर कर दिया. लेकिन, प्लास्टिक सर्जरी विभाग में मरीज को भर्ती नहीं किया गया. इसकी शिकायत मरीज के बेटे विकास पांडे ने स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत को की, जिसके बाद अस्पताल प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लिया.

11 घंटे तक जमीन पर पड़ा रहा मरीज

मृतक के बेटे विकास पांडे ने बताया कि पिता को शुगर बीमारी के साथ बायें पैर में घाव हो गया था. पीएमसीएच आने के बाद प्लास्टिक सर्जरी व हडडी रोग विभाग के डॉक्टरों ने भर्ती नहीं लिया और एक दूसरे वार्ड में बार-बार जाने को बोल रहे थे. पूरी रात उन्हें भर्ती नहीं किया गया. पिता की हालत खराब होते देख बेटे ने स्वास्थ्य विभाग के अपर मुख्य सचिव को वीडियो फुटेज के साथ शिकायत की. करीब 11 घंटे के बाद मरीज को अगले दिन नौ जनवरी की सुबह नौ बजे भर्ती किया गया. हालांकि, मरीज के भर्ती होने के बाद स्वास्थ्य में लगातार गिरावट होती गयी और रविवार की सुबह मरीज की मौत हो गयी. बताया जा रहा है कि प्लास्टिक सर्जरी विभाग का ऑन ड्यूटी डॉक्टर घटना के समय ड्यूटी से गायब थे, जिसके चलते पूरी रात मरीज भर्ती नहीं हो पाया और कड़कड़ाती ठंड में जमीन पर ही पड़ रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें