22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मकर संक्रांति को लेकर आज शहर के सभी गंगा घाटों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम

गंगाघाट व आसपास के रास्तों एवं दार्शनिक स्थलों पर 2500 हजार पुलिस कर्मियों की तैनाती

कोलकाता. मंगलवार को मकर संक्रांति के मौके पर शहर के सभी छोटे-बड़े गंगाघाटों पर पुलिस की तरफ से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. कोलकाता पुलिस की तरफ से शहर के छोटे-बड़े 45 गंगाघाटों पर गंगा में नाव की मदद से डीएमजी की तैनाती की गयी है. इसमें गोताखोर भी मौजूद हैं. लालबाजार सूत्र बताते हैं कि मंगलवार को महानगर के विभिन्न दार्शनिक स्थलों एवं गंगाघाट के आसपास की सड़कों पर कुल 2500 हजार से अधिक पुलिस की तैनाती की है. किसी भी तरह की कोई अशांति फैलाने वालों के खिलाफ तुरंत कार्रवाई करने का निर्देश दिया गया है. पुलिस मुख्यालय लालबाजार की तरफ से कहा गया है कि इस दिन लालबाजार के डिटेक्टिव डिपार्टमेंट की टीम सफेद पोशाक में विभिन्न जगहों पर वाच सेक्शन की टीम के साथ मिलकर गस्त लगा रही है. जिससे कोई छिनतई या अन्य आपराधिक वारदातों को अंजाम न दे सके. सभी थानों को अपने इलाकों में खास निगरानी रखने का निर्देश दिया गया है. जिससे शहर में त्योहार के मौसम में शांति श्रृंखला में कोई खलल न डाल सके.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें