सूर्यगढ़ा. स्थानीय थाना क्षेत्र के निस्ता गांव में गोंदरी पुल के समीप एनएच-80 पर आमने-सामने की टक्कर में एक बाइक ट्रक के नीचे चली गयी. इसमें युवकी की मौत हो गयी. जबकि दूसरा जख्मी हो गया. घटना रविवार अपराह्न करीब 8 बजे की है. मृतक की पटना जिले के मरांची थाना अंतर्गत नया कसहा दियारा निवासी मोहन निषाद का पुत्र 20 वर्षीय बाइक चालक राजकुमार के रूप में हुई है. जबकि इसी गांव से खुसरो निषाद का पुत्र बाइक सवार मनोज कुमार गंभीर रूप से जख्मी हो गया. मामले को लेकर मृतक की मां द्वारा सूर्यगढ़ा थाना में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.
सहयोगी के साथ मेदनीचौकी जा रहा था राजकुमार::
राजकुमार अपने सहयोगी मनोज कुमार के साथ बाइक से मेदनीचौकी जा रहा था. निस्ता गांव के समीप विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक से बाइक की आमने-सामने की टक्कर हो गयी और बाइक ट्रक के नीचे चला गया. स्थानीय ग्रामीणों द्वारा दोनों बाइक सवार को ट्रक के नीचे से निकालकर इलाज के भेजा गया. बाइक चालक राजकुमार का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सूर्यगढ़ा में प्राथमिक उपचार हुआ, जहां से उसे नाजुक स्थिति में बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल लखीसराय भेजा गया. बाइक चालक को सदर अस्पताल लखीसराय से पटना रेफर कर दिया गया लेकिन पटना ले जाने के क्रम में मरांची के समय रास्ते में ही बाइक चालक की मौत हो गयी. जबकि बाइक पर सवार मनोज कुमार का इलाज मरांची में चल रहा है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है