प्रतिनिधि, बड़हिया. बीरूपुर पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए टाल शरमा गांव निवासी प्रिंस कुमार के घर से नौ जिंदा कारतूस बरामद किया है. बीरूपुर थानाध्यक्ष जितेंद्र देव दीपक ने बताया कि सूचना मिला कि प्रिंस कुमार के घर में आयोजित जन्मदिन महोत्सव में टीटू धमाका समेत अन्य आपराधिक आने वाले है. जिसको लेकर प्रिंस कुमार के घर व घर के पास बने गौशाला में तलाशी किया गया. तलाशी के क्रम गौशाला के पीछे झाड़ी से 7.6 एमएम का नौ जिंदा कारतूस बरामद किया गया. बरामदगी की सूचना मिलने और एसडीपीओ शिवम कुमार द्वारा भी पहुंच कर हर संभावित जगहों पर तलाशी की गयी. मामले में टीटू धमाका और प्रिंस कुमार समेत छह अज्ञात लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है. आगे की कार्रवाई की जा रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है