जमुई. सेवा भारती की ओर से नगर क्षेत्र के महिसौडी, बिठलपुर, भछियार, नीमारंग व शिवनडीह मुहल्ला में संघ द्वारा निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया. शिविर में दर्जनों लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गयी और दवा भी दी गयी. समिति के सदस्यों ने बताया कि सभी स्थानों के शिविर को मिलाकर करीब 600 लोगों ने चिकित्सक से स्वास्थ्य संबंधित परामर्श लिया. शिविर में डॉ विशाल आनंद, डॉ सुजीत कुमार, डॉ अल्का सिंह, डॉ शशि आर्या, डॉ विनोद कुमार ने लोगों का स्वास्थ्य जांच की. शिविर को सफल बनाने में आयोजन समिति के सदस्य कुणाल सिंह, राजेश ठाकुर, त्रिशुलधारी सिंह, मुरारी झा, सुनील वर्णवाल, अतीश सिंह, शशिमोहन वर्णवाल, बलवंत सिंह, आकाश कुमार, फकीरा साह, अभिषेक राज, शिवम उपाध्याय, ओमप्रकाश सिंह, लक्ष्मी कुमार, हरेराम, जगदीप कुमार, अनुज कुमार के साथ-साथ दर्जनों कार्यकर्ताओं ने सराहनीय सहयोग दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है