धान खरीद में तेजी लाने व किसानों को जागरूक करने का निर्देश कटोरिया. प्रखंड मुख्यालय स्थित कठौन पैक्स गोदाम परिसर में सोमवार को बीसीओ महेंद्र प्रसाद व राकेश रंजन सिंह ने धान खरीद को लेकर सभी पैक्स अध्यक्षों व प्रबंधकों के साथ समीक्षात्मक बैठक की. इस क्रम में सभी पैक्स अध्यक्षों को निर्देश दिया गया धान खरीद में तेजी लाएं, ताकि निर्धारित लक्ष्य को पूरा किया जा सके. धान का उत्पादन करने वाले किसानों से संपर्क कर उन्हें जागरूक करते हुए पैक्स के धान खरीद केंद्रों में ही धान बेचने को लेकर प्रेरित करने को कहा. ताकि उन्हें एमएसपी का लाभ मिल सके. बिचौलियों के चंगुल में फंसकर औने-पौने दामों पर धान बेचने की बजाय किसान सीधे धान खरीद केंद्र पर धान की बिक्री करें और सरकार द्वारा निर्धारित समर्थन मूल्य का भुगतान अपने बैंक एकाउंट में प्राप्त करें. क्षेत्र के मीलरों को भी सभी पैक्स का सीएमआर नियमानुसार तेजी से प्राप्त करने का निर्देश दिया गया, ताकि पैक्स को चक्रीय पूंजी की प्राप्ति होती रहे. इस मौके पर कठौन पैक्स अध्यक्ष फकरे आलम, प्रबंधक रामकृष्ण प्रसाद, घोरमारा पैक्स के प्रबंधक नीरज कुमार, देवासी पैक्स अध्यक्ष बालकृष्ण यादव, दामोदरा पैक्स अध्यक्ष गुड्डु यादव, मनिया पैक्स अध्यक्ष गोपाल प्रसाद यादव, हड़हार पैक्स अध्यक्ष जयप्रकाश वर्णवाल, बड़वासिनी पैक्स अध्यक्ष अशोक कुमार यादव, कटियारी पैक्स अध्यक्ष अजीत कुमार, प्रबंधक रामनरेश यादव, मोथाबाड़ी पैक्स अध्यक्ष माधव कुमार, जयपुर पैक्स अध्यक्ष प्रतिनिधि भृगु शर्मा, जमदाहा पैक्स अध्यक्ष प्रतिनिधि धनंजय झा, लकरामा पैक्स प्रबंधक जफर हुसैन, मेसर्स लक्ष्मी भंडार बेलहर के प्रोपराइटर मनोज यादव आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है