पसराहा. मड़ैया थाना क्षेत्र के डुम्मरकोठी गांव में सोमवार को 6 वर्षीय बच्चे की गड्ढे में डूबने मौत हो गयी. मिली जानकारी के अनुसार मो फिरोज के 6 वर्षीय पुत्र मो हसन सोमवार सुबह अन्य बच्चों के साथ गांव के ही पोखर किनारे खेलने गया था. इसी दौरान वह पोखर से फिसल कर गहरे पानी में चला गया. शोर मचाने के बाद ग्रामीण द्वारा मौके पर पहुंच बच्चे को पानी से बाहर निकाला गया. जिसके बाद ग्रामीणों ने बच्चे को इलाज के लिये चिकित्सक के पास ले गये. जहां चिकित्सक ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया. घटना की सूचना मिलते ही मड़ैया पुलिस मौके पर पहुंच शव को अपने कब्जे में लेकर कानूनी कार्रवाई शुरू की. मड़ैया थानाध्यक्ष मो फ़िरदौस ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए खगड़िया सदर अस्पताल भेज दिया गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है