परबत्ता. प्रखंड क्षेत्र के देवरी पंचायत के वार्ड संख्या 6 निवासी मो. शुभान का आठ वर्षीय नाती पानी भरे तालाब में डूबने से मौत हो गयी. बताया जाता है कि मृतक अपने ननिहाल में रहता था. मृतक सदर प्रखंड क्षेत्र के कुतुबपुर निवासी मो. फिरोज का पुत्र था. सुबह तीन दोस्त के साथ तालाब के पास गाय बथान पर गया था. गाय बथान के पास में तालाब बनाकर मछली पालन किया जाता है. उक्त तालाब में एक नाव मौजूद था. मृतक तीन दोस्तों के साथ उक्त तालाब के पास पहुंचकर नाव पर चढ़ गया. दूसरा दोस्त ने नाव रस्सी से बंधा हुआ था. उसने रस्सी को खोल दिया. रस्सी खुलते ही नाव गहरे पानी में में चला गया. अनियंत्रित होकर नाव पलट गया. नाव पर सवार आठ वर्षीय मो. हुसैन की डूबने से मौत हो गयी. मौके पर मौजूद दोनों दोस्त ने हल्ला मचाया. आसपास के लोग जबतक पहुंच पाते तब तक बालक की मौत हो चुकी थी. ग्रामीणों की मदद से शव को तालाब से निकाला गया. घटनास्थल पर मौजूद ग्रामीणों ने मड़ैया पुलिस को इसकी सूचना दिया. एएसआई धर्मराज पाल ने बताया कि शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. परिजनों का रो रोकर बुरा हाल हो राह है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है