वाहन की तलाशी लेने पर 227 लीटर अवैध विदेशी शराब बरामद चांदन. देवघर-कटोरिया मुख्य सड़क मार्ग पर पांडेयडीह के समीप थानाध्यक्ष विष्णुदेव कुमार व अपर थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार ने रविवार की रात्रि अवैध विदेशी शराब से लदी एक स्कार्पियो को जब्त किया है. मौके से वाहन चालक सह शराब तस्कर को भी पुलिस ने गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है. गिरफ्तार तस्कर की पहचान बेगूसराय जिला के डंडारी थाना क्षेत्र के सुधरन गांव निवासी डोमन तांती के पुत्र नीरज कुमार के रूप में हुई है. जब्त स्कॉर्पिओ की डिक्की व सीट के बीच बने तहखानों से कुल 227 लीटर अवैध देसी शराब की बरामदगी हुई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार रविवार की देर रात्रि पांडेयडीह से सटे गोड़ियारी मोड़ के समीप चांदन थाना की पुलिस टीम द्वारा विशेष वाहन जांच अभियान चलाया जा रहा था. इसी दौरान देवघर की तरफ से आ रहे एक स्कार्पिओ को जांच के लिए रोका. जांच के क्रम में स्कार्पिओ की सीट, डिक्की व बीच में बने अलग-अलग तहखानों से भारी मात्रा में अवैध विदेशी शराब बरामद की गयी. गिरफ्तार शराब तस्कर को पुलिस अभिरक्षा में बांका जेल भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है