बाराहाट. श्रमिक संघ बाराहाट बांका द्वारा मजदूरों की विभन्न मांगों को लेकर बॉटलिंग प्लांट के सभी श्रमिक सोमवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चले गये. श्रमिक संघ का नेतृत्व कर रहे जिला परिषद सदस्य भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी बांका के सूरज सुमन ने बताया कि अभी भी मजदूरों की समस्या जस की तस हैं. लोग लगातार तीन महीने से मजदूरों की समस्या को लेकर आंदोलन कर रहे हैं. लेकिन कोई भी समस्या का समाधान नहीं हो रहा है. हड़ताली मजदूरों ने बताया कि जब वह लोग प्लांट के मुख्य द्वार पर हड़ताल कर रहे थे तो थानाध्यक्ष दीपक पासवान ने मुख्य द्वार से हटाकर मालवाहक वाहनों को अंदर बाहर जाने का निर्देश दिया और दिनभर इसी जुगाड़ पर काम होता रहा. संघ सचिव नितेश कुमार ठाकुर ने बताया कि प्लांट मैनेजर बीपी यादव से वेतन पर्ची की मांग करने पर मजदूरों के साथ गाली गलौज और दुर्व्यवहार किया जाता है. हड़ताल में शामिल श्रमिकों में संघ उपसचिव रोहित कुमार मंडल, कोषाध्यक्ष रूपेश पासवान, मनीष शर्मा, अमन, मिथिलेश, विकास, प्रशांत, चंदन, संजय कुमार आदि मौजूद थे. उधर भाकपा नेता पूर्व एमएलसी संजय कुमार ने कहा कि बॉटलिंग प्लांट में कार्यकर्ताओं के साथ दुर्भाग्यपूर्ण कार्य हो रहा है, जीएम तथा प्लांट प्रभारी के उदासीन रवैया से मजदूर हलकान है. मजदूरों को उनका वाजिब हक नहीं मिल रहा है. जबकि उन्हें तरह-तरह से प्रताड़ित किया जा रहा है. धमकियां दी जा रही है. इस मामले में भाकपा आंदोलन का रूप अख्तियार करेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है