अमरपुर. थाना क्षेत्र के एक गांव से शादी की नीयत से नाबालिग लड़की को लेकर फरार हो जाने का मामला सामने आया है. मामले को लेकर उसकी की मां ने बताया कि 11 जनवरी को वह अपने पति के साथ हटिया खरीदारी करने गयी थी. खरीदारी कर जब वह वापस अपने घर आयी तो उनकी पुत्री गायब हो चुकी थी. खोजबीन में सूचना मिली कि उनकी पुत्री को गांव के ही चिक्कू मिश्रा लेकर फरार हुआ है. मामले को लेकर पीड़ित महिला ने थाना में लिखित आवेदन देकर अपनी पुत्री की बरामदगी की गुहार लगायी है. थानाध्यक्ष पंकज कुमार झा ने बताया कि आवेदन मिला है. जांच कर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है