उपमुख्य संवाददाता, मुजफ्फरपुर. पुरानी बाजार के सत्यनारायण मंदिर में सोमवार को श्री शाकंभरी माता महोत्सव का आयोजन किया गया. सुबह नौ बजे से रात 10 बजे तक चले महोत्सव में 13 घंटे की अखंड ज्योति जलाकर माता का संगीतमय मंगल पाठ और भजन-कीर्तन किया गया और भव्य झांकी दिखायी गयी. इस मौके पर जमालपुर की अंकिता शर्मा, राजकुमार सावंत, पटना की राधिका शांडिल्य, न्यू दिल्ली के सौरव शर्मा ने भजनों की प्रस्तुति से माहौल को भक्तिमय कर दिया. भजन गायकों ने कन्हैया तो हमारा साथी है, गरीबों का सहारा है, लाया थारी चुनरी करियो मां शृंगार ओर थारी महिमा शाकंभरी मां, सारी दुनिया जाने भजनों से भक्तों को खूब झुमाया. आयोजन में विमल तोला, संजय गोस्वामी, गोपाल कन्दोई, पंकज अग्रवाल, साकेत शाह, राजेश आर्य, सुनील शर्मा, नवीन कंदोई, अनूप धानुक और सुनील अग्रवाल की भूमिका रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है