21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अज्ञात वाहन की ठोकर से मृत दो बाइक सवारों की हुई पहचान

स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी कुशेश्वरस्थान की पुलिस को दी. पुलिस ने दोनों को सीएचसी कुशेश्वरस्थान भेजा, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया.

कुशेश्वरस्थान पूर्वी. कुशेश्वरस्थान-फुलतोड़ा सड़क में छोटकी कोनिया कोला टोका गांव के बीच बीती रात अज्ञात वाहन की ठोकर से मृत दो बाइक सवार युवकों की पहचान तिलकेश्वर थाना क्षेत्र के बुढ़िया सुकराती निवासी कमल सदा के 22 वर्षीय पुत्र कृष्णा सदा एवं दूसरे की पहचान सहरसा जिले के महिषी थाना के बघौल निवासी राम चंद्र सदा के 19 वर्षीय पुत्र श्रवण सदा के रूप में की गयी. दोनों शव को सोमवार की सुबह कुशेश्वरस्थान थाना की पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया. जानकारी के अनुसार श्रवण सदा एवं कृष्णा सदा बाइक (बीआर 90डब्ल्यू 6414) से रविवार की देर शाम बुढ़िया सुकराती से महिषी थाना के बघौल गांव जा रहे थे. इसी दौरान कुशेश्वरस्थान से खगड़िया की ओर तेज रफ्तार में जा रहे अज्ञात वाहन ने बाइक सवार युवकों को रौंद डाला. इसके बाद वाहन लेकर फरार हो गया. स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी कुशेश्वरस्थान की पुलिस को दी. पुलिस ने दोनों को सीएचसी कुशेश्वरस्थान भेजा, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. बाइक के नंबर से प्रभारी थानाध्यक्ष मनोज कुमार शर्मा ने नवहट्टा थाना की पुलिस के जरिए धरमपुर निवासी सुधीर सदा को घटना के सूचना दी. सूचना पर देर रात बुढ़िया सुकराती और बघौल से मृतक के स्वजन सीएचसी पहुंचे और शव की पहचान की. उनके चीत्कार से अस्पताल परिसर का माहौल गमगीन हो गया. प्रभारी थानाध्यक्ष शर्मा ने बताया कि सोमवार की सुबह दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए डीएमसीएच भेज दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें