19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रैंकर से एक करोड़ का गांजा जब्त, तीन तस्कर गिरफ्तार

छतौनी थाना के सामने एनएच 28 से एक टैंकर से भारी मात्रा में गांजा बरामद किया गया. टैंकर नेपाल से आ रहा था. गांजा बरामदगी के साथ ही पुलिस ने टैंकर चालक सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.

मोतिहारी.छतौनी थाना के सामने एनएच 28 से एक टैंकर से भारी मात्रा में गांजा बरामद किया गया. टैंकर नेपाल से आ रहा था. गांजा बरामदगी के साथ ही पुलिस ने टैंकर चालक सहित तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. तीनों से पूछताछ चल रही है. गांजा की बड़ी खेप गुजरने की सूचना पर डीआइयू की टीम ने एनएच 28 पर सघन वाहन जांच अभियान शुरू किया. इस दौरान मध्य प्रदेश नंबर के एक टैंकर को रोक उसकी तलाशी ली, तो गांजा बरामद हुआ. एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि गिरफ्तार तीनों अंतरराज्यीय मादक पदार्थ के तस्कर हैं. उनका मादक पदार्थ की तस्करी करना पेशा है. गिरफ्तार तस्करों में मध्य प्रदेश के भोपाल का कल्लुपाल, शिवनगर कॉलोनी का गंगाराम साव व भोपाल के बिदिया के लटेहरी का ताहिर बेग शामिल है. पूछताछ में तीनों ने बताया कि गांजा की डिलीवरी गोपालगंज जिले के महम्मपुर में देनी थी. उनको नेपाल के सप्लायरों ने एक मोबाइल नंबर दिया. महम्मदपुर पहुंचने पर उक्त मोबाइल नंबर पर कॉल करना था. उसके बाद मोबाइल धारक को गांजा की डिलीवरी देनी थी. इससे पहले तीनों तस्कर गांजा के साथ पुलिस के हत्थे चढ़ गये.

एसपी ने बताया कि टैंकर के अंदर 32 बंडल गांजा था. इसका वजन लगभग पांच क्विंटल है. उन्होंने बताया कि जब्त गांजा का अंतराष्ट्रीय मूल्य एक करोड़ से भी ज्यादा है. उन्होंने बताया कि गांजा की बड़ी खेप की बरामदगी पुलिस के लिए बड़ी उपलब्धि है. मादक पदार्थ की तस्करी में संलिप्त अन्य तस्करों तक पहुंचने के लिए उनके बैकवर्ड व फारवर्ड लिंकेज को खंगाला जा रहा है. छापेमारी में जिला आसूचना इकाई के इंस्पेक्टर मुन्ना कुमार, जिला आसूचना इकाई के प्रभारी मनीष कुमार, दारोगा श्रीकांत चौहान के अलावा डीआइयू के सिपाही कुमार चिरंजीवी, प्रेम प्रकाश, विक्रम कुमार, चालक शैलेंद्र कुमार सहित अन्य शामिल थे. छापेमारी टीम में शामिल पुलिस कर्मियों को पुरस्कृत किया जायेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें