14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवक की गला रेतकर हत्या, झोपड़ी में मिला शव

नगर परिषद क्षेत्र के सुभाष चौक स्थित रेलवे गुमटी के किनारे एक झोपड़ी में सोमवार युवक का शव मिलने से सनसनी फ़ैल गयी.

चकिया.नगर परिषद क्षेत्र के सुभाष चौक स्थित रेलवे गुमटी के किनारे एक झोपड़ी में सोमवार युवक का शव मिलने से सनसनी फ़ैल गयी. सुबह जीआरपी इंचार्ज को इसकी सूचना किसी ने दूरभाष पर दी. झोपड़ी में युवक का शव होने की खबर फैलते ही घटनास्थल पर भीड़ इकट्ठा हो गयी.

सूचना पर जीआरपी इंस्पेक्टर संतोष कुमार घटनास्थल पर पहुंचे. मौके का मुआयना किया. युवक जींस पैंट और जैकेट पहने हुए था. उसका शव कुर्सी पर पड़ा था. उसकी गर्दन पीछे की ओर लटक रही थी. घटनास्थल पर काफी सारा खून फैला हुआ था. लकड़ी की चौकी पर एक गिलास भी पड़ी थी. इससे अंदाजा लगाया जा रहा है कि हत्या के पूर्व वहां शराब पीने पिलाने का भी दौर चला था. युवक की उम्र करीब 22- 23 साल होने का अनुमान है. जानकारी मिलते ही रेल डीएसपी बेतिया उमेश कुमार तथा रेल डीएसपी मुजफ्फरपुर निधि कुमारी भी मौके पर पहुंचीं. एफएसएल की टीम ने दो घंटे तक घटनास्थल पर मौजूद हर चीज की बारीकी से जांच की. आवश्यक कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम में भेजने की प्रक्रिया की जा रही है. युवक की पहचान नहीं हो पाई है. शहर के बीचोंबीच हुई हत्या लोगों के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है.

शराबियों -असामाजिक तत्वों का रहता है जमावड़ा

स्टेशन परिसर स्थित जिस झोपड़ी में युवक का गला रेता गया है वह जगह शुरू से ही अवैध कार्यों के लिए बदनाम है. शराबबंदी के बावजूद हर दिन शाम होते ही वहां पीने पिलाने का दौर शुरू हो जाता है. अगल बगल में मौजूद मांस विक्रेताओं की आड़ में धंधेबाज यहां आसानी से शराब का धंधा करते हैं. पूरे रेलवे परिसर में इसी तरह अतिक्रमण कर दुकानें लगायी जाती हैं. इसको लेकर पहले भी कई बार कार्रवाई की जा चुकी है. रेलवे परिसर में धड़ल्ले से अतिक्रमण का खेल जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें