दुर्गापुर.
शहर के बेनाचिटी बाजार के जलखाबार गली में नगर निगम से संचालित झील में सोमवार को ढेर सारी मछलियां मरी हुई पायी गयीं खबर पाते ही आसपास के लोगों की भीड़ वहां जुट गयी. वहीं निगम के अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे एवं झील में मरी हुई मछलियों का कारण जानने में जुट गये. स्थानीय लोगों ने कहा कि झील में कीटनाशक डाला गया होगा, जिससे मछलियां मर गयीं. लोगों ने दबी जुबान से शक जताया कि इस शरारत के पीछे स्थानीय तृणमूल नेता विप्लव विश्वास हो सकते हैं, जिन्हें इस बार मत्स्यपालन के लिए उस झील का टेंडर नहीं मिला है. इस टीस के चलते वह ऐसा कर सकते हैं. जानकारी के मुताबिक झील नगर निगम के अधीन है. निगम की ओर से झील को मत्स्य पालन के लिए देने को हर तीन साल में टेंडर निकाला जाता है. बीते वर्ष विप्लब विश्वास नामक तृणमूल नेता को टेंडर मिला था. उसकी मियाद खत्म होने के बाद निगम की ओर से नये सिरे से टेंडर निकाला गया था. नया टेंडर बेनाचिटी बाजार के व्यापारी व चेंबर ऑफ कॉमर्स के सदस्य भोला भगत को मिला था. लेकिन अभी तक टेंडर उनके हाथ स्थानांतरण नहीं हुआ है. नया व्यक्ति को टेंडर मिलने के पहले झील में मछली मरने की खबर से सभी के होश उड़ गए. इस दौरान लोगों ने आरोप लगाया कि पुराने टेंडर वाले विप्लव विश्वास ने अपना टेंडर खत्म होने के बाद झील में कीटनाशक दवा फेंक कर उसके पानी को जहरीला कर दिया गया है. शिकायत मिलने के बाद निगम प्रशासक अनिंदिता मुखर्जी ने तुरंत जांच के लिए टीम भेजी. उसके बाद निगम के अधिकारियों ने तालाब घूम कर देखा. निगम के इंजीनियर देवब्रत भट्टाचार्य ने बताया कि मछलियां मरने का प्राथमिक कारण झील के पानी का विषाक्त होना लगता है लेकिन अभी दावे के साथ कुछ नहीं कहा जा सकता. झील के पानी के नमूने को लेकर जांच के लिए निगम के लैब भेजा जायेगा. उधर, सूचना मिलते ही भोला भगत भी झील के पास गये और उसकी सतह पर मरी मछलियां देखीं. घटना दुखदायी है. इस झील के आसपास के लोग नहाते व कपड़े धुलते हैं. जहरीले पानी से बड़ी अनहोनी हो सकती थी. आरोपों को तृणमूल नेता विप्लब विश्वास ने सिरे से नकार दिया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है