बिहारशरीफ. वित्तीय वर्ष 2024- 25 मे़ माप- तौल विभाग अपने तय लक्ष्य से काफी पीछे है.सरकार द्वारा एक करोड़ 43 लाख का लक्ष्य निर्धारित किया गया था. इसके उपलक्ष्य में विभाग ने चालू वर्ष के दिसंबर माह तक मात्र 75. 79 लाख की ही वसूली कर पायी. यानि चालू वित्तीय वर्ष के दिसंबर माह तक अपने तय लक्ष्य का मात्र 52 प्रतिशत की वसूली ही संभव हो पायी.माप- तौल विभाग का कार्य क्षेत्र जिले में बिहारशरीफ सदर, बिहारशरीफ अतिरिक्त एवं हिलसा अनुमंडल का हिलसा सदर निर्धारित है. विभाग का कहना है कि सोमवार एवं मंगलवार को छोड़कर सभी कार्य दिवस पर माप- तौल की टीम संबंधित दुकानदारों से समन्वय बनाकर संबंधित कागजातों की जांच करती है.वैसे दुकानदार जिन्होंने अपने तराजू एवं बटखाड़े का सत्यापन नहीं कराया है उन्हें सबसे पहले नोटिस जारी किया जाता है. मैप ताल निरीक्षक शत्रुंजय कुमार सिंह ने बताया कि चालू वित्तीय वर्ष में विभाग के द्वारा 463 दुकानदारों को नोटिस जारी किया गया है. इसी तरह 149 दुकानदारों के विरुद्ध केस दायर किया गया है.वही 3500 दुकानों के तराजू एवं बाट का सत्यापन का कार्य पूरा कर लिया गया है.उन्होंने बताया कि नालंदा जिला में करीब 100 से अधिक पेट्रोल पंप है. उन्होंने बताया कि वैसे दुकानदार जिन्होंने इलेक्ट्रॉनिक तराजू ले रखा है,उसकी भी निरंतर जांच की जाती है. इसके अलावे मुख्य रूप से पीडीएस दुकान, किराना दुकान, धर्म काटाके अलावा ज्वेलर्स दुकान में लगे इलेक्ट्रॉनिक तराजू की जांच की जाती है. तय लक्ष्य की वसूली का अभियान होगा तेज :
सरकार द्वारा निर्धारित लक्ष्य की पूर्ति को लेकर विभाग अपना अभियान तेज चलाएगा.इसके लिए वैसे दुकानदारों को नोटिस जारी किया जायेगा़ जिन्होंने अपना तराजू बटखाड़ा एवं इलेक्ट्रॉनिक तराजू का सत्यापन नहीं कराया है एवं बकाया राशि को भी जमा नहीं किया है. इसके लिए विभाग के स्तर से एक टीम का गठन भी किया जा रहा है. गठित टीम सभी कार्य दिवस पर बिहारशरीफ सदर, बिहारशरीफ अतिरिक्त एवं हिलसा अनुमंडल का हिलसा सदर में संबंधित दुकानदारों को चिन्हित कर अपना वसूली अभियान तेज करेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है