22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Buxar News: सिंगल यूज प्लास्टिक बनाने वाले व थोक विक्रेताओं पर नियमित करें छापेमारी : डीएम

जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने सोमवार को समाहरणालय स्थित सभागार में नगर विकास एवं आवास विभाग के संचालित योजनाओं एवं अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर समीक्षा बैठक की

बक्सर

. जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने सोमवार को समाहरणालय स्थित सभागार में नगर विकास एवं आवास विभाग के संचालित योजनाओं एवं अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर समीक्षा बैठक की. बैठक में सिंगल यूज प्लास्टिक के संबंध में निर्देश दिया गया कि सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग बगैर किसी रोक-टोक के प्रयोग में लाया जा रहा है, जो पर्यावरण के दृष्टि से अनुकूल नहीं है. इस संबंध में सभी कार्यपालक पदाधिकारी एवं अनुमंडल पदाधिकारी बक्सर/डुमरांव को निर्देश दिया गया कि सिंगल यूज प्लास्टिक बनाने वाले एवं थोक विक्रेताओं पर नियमित रूप से छापेमारी करते हुए आवश्यक कार्रवाई करें. वही लैंड फिल साईट की क्रियाशीलता की विशेष रूप से समीक्षा के क्रम में सभी कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा बताया गया कि लैंड फिल साईट पर कूड़ा का निस्तारण किया जा रहा है. जिला पदाधिकारी द्वारा सभी कार्यपालक पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि लैंड फिल साईट को भरने से रोकने हेतु कार्य योजना तैयार कर प्रतिवेदन उपलब्ध कराएं. कचरा प्वाईंट शून्य करने की समीक्षा के क्रम में पाया गया कि किसी भी कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा इस संबंध में आवश्यक कार्रवाई नहीं की गयी, जबकि पूर्व के बैठकों में बार-बार स्मारित किया जा चुका है. इस संबंध में सभी कार्यपालक पदाधिकारियों से स्पष्टीकरण समर्पित करने का निर्देश दिया गया. नगर निकाय क्षेत्रों में यत्र-तत्र बने कचरा प्वाईंटों को शून्य करने हेतु सभी कार्यपालक पदाधिकारी को निर्देश दिया गया कि बोर्ड से सहमति प्राप्त कर कचरा प्वाईंट शून्य कराना सुनिश्चित करेंगे. साथ ही कचरा प्वाईंटों पर बडा डस्टबिन क्रय कर चिन्हित स्थलों पर रखने का भी सुझाव दिया गया. समीक्षा के क्रम में पाया गया कि लगभग सभी नगर निकाय क्षेत्रों के प्रमुख स्थलों पर तिरंगा लाईट लगाया जा चुका है। किंतु प्रायः शिकायत प्राप्त होती है कि शत प्रतिशत तिरंगा लाईट क्रियाशील नहीं है. इस संबंध में सभी कार्यपालक पदाधिकारियों को अपने क्षेत्र अंतर्गत लगाये गये सभी तिरंगा लाईटों का नियमित रूप से अनुश्रवण कराते हुए क्रियाशील रखने का निर्देश दिया गया. समीक्षा के क्रम में पाया गया कि ब्रह्मपुर, डुमरांव एवं बक्सर नगर निकाय क्षेत्र में अतिक्रमण अभियान चलाया गया है. किंतु अतिक्रमण हटाने के उपरांत पुनः अतिक्रमणकारियों द्वारा संबंधित स्थल पर अतिक्रमण कर लिया जा रहा है. जिस पर जिला पदाधिकारी द्वारा खेद व्यक्त करते हुए सभी कार्यपालक पदाधिकारियों को स्थाई रूप से अतिक्रमण हटाने हेतु कार्य योजना तैयार कर स्थाई अतिक्रमण हटाने का निर्देश दिया गया. वही कार्यपालक पदाधिकारी नगर परिषद बक्सर को लाईट एंड साउंड के समीप रामरेखा घाट की ओर रास्ते से अतिक्रमण यथाशीघ्र हटाने का निर्देश दिया गया. साथ ही सभी कार्यपालक पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया कि नगर निकाय अंतर्गत कार्यरत सभी सफाई कर्मियों का नियमित रूप से मानदेय का भुगतान एवं ईपीएफ कटौती करने का निर्देश दिया गया. बक्सर स्थित मोक्ष धाम में बन रहे विद्युत शवदाह गृह निर्माण की अद्यतन स्थिति की समीक्षा के क्रम में कार्यपालक अभियंता बुडकों को निर्देश दिया गया कि स्वयं स्थल निरीक्षण कर मोक्ष धाम निर्माण कार्य में प्रगति लाना सुनिश्चित करें.

पंचायत सरकार भवन निर्माण को ले डीएम ने की समीक्षा

जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल की अध्यक्षता में सोमवार को पंचायत सरकार भवन निर्माण के प्रगति की समीक्षा बैठक समाहरणालय परिसर स्थित सभाकक्ष में की गयी. बैठक में बताया गया कि बक्सर जिला अंतर्गत कुल लक्षित 136 ग्राम पंचायत में से 18 पंचायत सरकार भवन का निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है. ग्राम पंचायत द्वारा 13, स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन द्वारा 50 एवं भवन निर्माण विभाग द्वारा 36 पंचायत सरकार भवन निर्माण कराया जा रहा है. 19 ग्राम पंचायत में से पांच के लिए भूमि चिन्हित करते हुए पंचायती राज विभाग को समर्पित कर दिया गया है. शेष बचे 14 ग्राम पंचायत में पंचायत सरकार भवन के लिए भूमि उपलब्धता के संबंध में जिलाधिकारी द्वारा संबंधित अंचलाधिकारी को रोस्टर के अनुरूप निराकरण करने के लिए निर्देशित किया गया. कार्यपालक अभियंता, स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण कार्य प्रमंडल बक्सर एवं कार्यपालक अभियंता, भवन प्रमंडल बक्सर को रोस्टर के अनुरूप 15 जनवरी से 20 जनवरी तक निश्चित रूप से निर्माण कार्य प्रारंभ करने के लिए निर्देश दिया गया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें