14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सोयी अवस्था में वृद्ध की गोली मारकर हत्या

थाना क्षेत्र के सनहा पूर्वी पंचायत वार्ड पांच निवासी 70 वर्षीय सुरो महतो की रविवार रात अज्ञात बदमाशों ने सोये अवस्था मे गोली मारकर हत्या कर दी.

साहेबपुरकमाल. थाना क्षेत्र के सनहा पूर्वी पंचायत वार्ड पांच निवासी 70 वर्षीय सुरो महतो की रविवार रात अज्ञात बदमाशों ने सोये अवस्था मे गोली मारकर हत्या कर दी. हत्या के कारणों का पता नहीं चल सका है. मौके पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय भेज दिया और थाने में मामला दर्ज कर मामले की जांच में जुट गयी है. बताया जाता है कि सुरो महतों अपने घर में कंबल ओढ़कर सोया था. उसके साथ दो अन्य लोग भी सोये थे. रविवार की रात करीब एक बजे अज्ञात बदमाशों ने खिड़की से गोली मार दी, जो सुरो महतो के कमर में लगी. गोली लगते ही वह चिल्लाते हुए उठा और साथ सो रहे परिवार के अन्य लोगों को भी जगाया. गोली लगने की खबर सुनकर परिवार के सभी लोग जग गये. साथ ही, आसपास के लोग भी जग गये और वहां जुट गये. आनन-फानन में उसे बेगूसराय ले जाने लगा, तभी बलिया से आगे बढ़ते ही उसकी मृत्यु हो गयी. मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया. ग्रामीणों की सूचना पर थाना प्रभारी दल बल के साथ पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बलिया डीएसपी नेहा कुमारी भी घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की और थाना प्रभारी को आवश्यक दिशा निर्देश दिया. पोस्टमार्टम के बाद शव घर पहुंचते ही परिवार में चीख पुकार मच गयी. महिलाओं के चीख पुकार से माहौल काफी गमगीन हो गया. वृद्ध व्यक्ति जिसे किसी से कोई झगड़ा, विवाद नहीं था उसे गोली मारने की वजह किसी को समझ नहीं आ रहा है. सनहा पूर्वी पंचायत के मुखिया अशोक कुमार सिंह ने घटना की निंदा करते हुए कहा है कि सुरो महतो मजदूरी करते थे और किसी से कोई विवाद नहीं था. फिर उसकी हत्या अबूझ पहेली बन गयी है. उन्होंने मौके पर ही मृतक के परिजन से मिलकर कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत 3000 रुपये दाह संस्कार के लिए मृतक के पुत्र को दिया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें