22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

hajipur news. राघोपुर में करेंट की चपेट में आने से महिला की मौत

महिला मकर संक्रांति को लेकर घर में पोछा लगा रही थी, इसी दौरान पंखा का तार नीचे गिर गया, जिसकी चपेट में वह आ गयी

राघोपुर. राघोपुर थाना क्षेत्र के रामपुर श्यामचंद गांव में मकर संक्रांति को लेकर घर की साफ सफाई व पोछा लगाने के दौरान करेंट की चपेट में आने से एक महिला की मौत हो गयी. मृतक स्थानीय अवधेश कुमार की 36 वर्षीय पत्नी शीला देवी थी. महिला की मौत के बाद परिजनों में कोहराम मच गया. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर आसपास के लोग जुट गये. लोगों ने घटना की सूचना राघोपुर थाना की पुलिस को दी. सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष पंकज कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गये. लोगों से घटना की जानकारी लेने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. घटना के संबंध में बताया गया कि सोमवार को महिला मकर संक्रांति को लेकर घर की साफ सफाई एवं पोछा लगा रही थी. इसी दौरान पंखा का तार नीचे गिर गया. इसकी वजह से महिला करेंट की चपेट में आकर झुलस गई. कुछ देर बाद महिला की बेटी घर में आयी तो मां को अचेतावस्था में देखकर चिल्लाने लगी. शोर सुनकर मौके पर जुटे लोग उसे इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र राघोपुर फतेहपुर ले गये. वहां डॉक्टर ने जांच के बाद महिला को मृत घोषित कर दिया. इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. महिला को एक बेटी और चार पुत्र है. पति हाजीपुर के गुदरी बाजार में कपरा के दुकान में नौकरी करता है. इस संबंध में राघोपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि रामपुर श्यामचंद में करेंट लगने से एक महिला की मौत की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर जानकारी लेने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है. आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें