22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bokaro News : स्वामी विवेकानंद के व्यक्तित्व के सामने झूके सिर

Bokaro News : बेरमो कोयलांचल में स्वामी विवेकानंद की जयंती सोमवार को कई जगह मनायी गयी.

दुगदा

. स्वामी रामकृष्ण परमहंस शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय में स्वामी विवेकानंद की जयंती युवा दिवस के रूप में सोमवार को मनायी गयी. उनके चित्र पर सचिव शंकर प्रसाद स्वर्णकार व प्राचार्य डॉ चंद्र सिंह ने माल्यार्पण किया. विद्यार्थी शिवानी कुमारी, काजल कुमारी, रिंकी कुमारी,अयान मुखर्जी आदि उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला. प्राचार्य ने सनातन धर्म रक्षण के लिए उनके द्वारा उठाये गये कदमों का उल्लेख किया. सचिव ने कहा कि व्यक्ति से व्यक्तित्व तक का सफर ही उन्हें विवेकानंद बनाता है. जिससे मानवता को लाभ हो, वही धर्म है. इस अवसर पर प्रो जयश्री शाह द्वारा स्वामी विवेकानंद के जीवन दर्शन व उनकी शिक्षाओं पर प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें प्रथम अनिल कुमार, द्वितीय चंपा कुमारी व तृतीय खुशबू कुमारी रहे. इन्हें पुरस्कृत किया गया. इस अवसर पर प्रशासनिक पदाधिकारी पूनम प्रसाद, बसंत कुमार, सचिता कुमारी, गंगा कुमारी आदि मौजूद थे.

फुसरो. बीडीए कॉलेज पिछरी के सभागार में सोमवार को एनएसएस इकाई द्वारा स्वामी विवेकानंद की जयंती को लेकर युवा दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया. छात्र-छात्राओं एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं ने उनके पर पुष्प अर्पित किये. कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए प्रभारी प्राचार्य प्रो सच्चिदानंद सिंह ने कहा कि स्वामी जी ने युवाओं को राष्ट्र निर्माण में भाग लेने के लिए प्रेरित किया था. कार्यकम का संचालन करते हुए एनएसएस के प्रभारी डॉ पंकज कुमार जोरियार ने कहा कि उनके विचारों को हर युवा तक पहुंचाना है. कार्यक्रम में प्रो आसीत कुमार घोषाल, प्रो मुकुल कुमार पाठक, प्रो जितेन्द्र वर्मा, डाॅ राजेश कुमार सिंह, प्रो विजय कुमार पांडेय, प्रो अभिमन्यु सिंह, विनय कुमार सिन्हा, केतकी सिन्हा, डेजी सिंह, सुकुन्डा कुजूर, हर्षित बरनवाल, सुन्दरम मिश्रा, मोनू रजवार आदि मौजूद थे.

सरस्वती विद्या मंदिर दुगदा में रक्तदान शिविर का आयोजन

दुगदा. पंडित बागेश्वरी पांडेय सरस्वती विद्या मंदिर, देवनगर दुगदा में स्वामी विवेकानंद जयंती के अवसर पर इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी बोकारो की ओर से रक्तदान शिविर लगाया गया. लोगों ने स्वामी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. शिविर में विद्यालय के पूर्व छात्र-छात्राओं समेत 50 अभिभावकों ने रक्तदान किया. प्रधानाचार्य रामाकांत राणा ने कहा कि लोगों का जीवन बचाने के लिए रक्तदान करना चाहिए. मौके पर विद्यालय समिति के अध्यक्ष संतोष कुमार पांडेय, सचिव ऋषिकांत तिवारी, आचार्य अनिल कुमार मिश्रा आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें