14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुबह 6 बजे से रात 9 बजे तक भारी वाहनों की नो इंट्री

मधुपुर शहरी क्षेत्र में यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए प्रशासन ने नया रूट चार्ट सोमवार को जारी किया है. एसडीओ राजीव कुमार व एसडीपीओ सत्येंद्र प्रसाद के संयुक्त हस्ताक्षर से रूट चार्ट जारी हुआ है.

मधुपुर. शहरी क्षेत्र में यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए प्रशासन ने नया रूट चार्ट सोमवार को जारी किया है. एसडीओ राजीव कुमार व एसडीपीओ सत्येंद्र प्रसाद के संयुक्त हस्ताक्षर से रूट चार्ट जारी हुआ है. बताया जाता है कि पिछले दिनों जिला उपायुक्त विशाल सागर ने मधुपुर में निरीक्षण के दौरान यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने का निर्देश स्थानीय अधिकारियों को दिया था. साथ ही गांधी चौक से डालमिया कूप तक सड़क से अतिक्रमण हटाने के लिए कहा था. इसी आलोक में सुचारू रूप से यातायात व्यवस्था को व्यवस्थित करने के लिए चार पहिया व दो पहिया का रूट चार्ट निर्धारित किया है. जारी रूट चार्ट के अनुसार मधुपुर शहर में आने वाले सभी छोटी-बड़ी मालवाहक वाहनों का रूट बावनबीधा स्थित ओझा मोड़ से होते हुए सोनार बंगला मछुआटांड़ -पनाहकोला- नगरपालिका रोड – थाना मोड़-कॉलेज रोड पथलचपटी से फूलदानी कुमारी रोड मातृका गली बड़ा शेखपुरा, कुंडू बंगला रोड बिजली ऑफिस रोड, एससी मुखर्जी रोड अग्रसेन भवन रोड में अपने माल का लोडिंग और अनलोडिंग का कार्य करने के उपरांत पुनः इसी मार्ग से वापस होते हुए अपने गंतव्य स्थान की ओर चले जायेंगे. निर्धारित स्थान के अलावा किसी भी अन्य स्थान पर लोडिंग और अनलोडिंग का कार्य करते हुए पाये जाने पर आर्थिक दंड के साथ विधि सम्मत कानूनी कार्रवाई की जायेगी.

मधुपुर शहर में चार पहिया व दो-पहिया वाहनों के परिचालन का वन वे रूट

साथ ही डालमिया कूप की ओर से जाने के लिए कॉलेज रोड पथलचपटी की ओर से आनेवाले हर चार पहिया और दो पहिया वाहन थाना मोड़-नगरपालिका रोड, राजबाड़ी रोड-से-दांये ओर मुड़कर स्टेशन रोड से-हटिया रोड व सरदार पटेल रोड होते हुए रेलवे ब्रिज के बांये भूतल से होते हुए अपने गंतव्य स्थान की ओर जायेंगे. इसी प्रकार ओझा मोड़ और पनाहकोला की ओर से आने वाले वाहन भी इस रूट से जाना सुनिश्चित करेंगे.

डालमिया कूप की ओर से आने के लिए रूट

डालमिया कूप से मधुपुर बाजार की ओर आने वाले हर दो पहिया एवं चार पहिया वाहन रेलवे ब्रिज के बांये रेलवे भूतल से प्रवेश कर मछली बाजार, भगत सिंह चौक से होते हुए कुण्डू बंगला, पंचमंदिर रोड-काली मंडा रोड होते हुए अपने गंतव्य स्थान की ओर चले जायेंगे.

ट्रैक्टरों के परिचालन का रूट

शहर में चलने वाले ट्रैक्टर पटवाबाद मोड़ से होते हुए उसी रास्ते से परिचालन करेंगे,जिस रास्ते से छोटी और बड़ी मालवाहक वाहनों का परिचालन होता है।उक्त वन वे ट्रैफिक परिचालन नियमों का उल्लंघन करने पर आर्थिक दंड के साथ विधि सम्मत् कानूनी कार्रवाई की जायेगी. पुलिस निरीक्षक सह थाना प्रभारी मधुपुर को निर्देशित करते हुए कहा कि नगर प्रशासक, नगर परिषद मधुपुर से समन्वय स्थापित कर जिन-जिन स्थानों पर ट्रैफिक पुलिस की आवश्यकता हो उन स्थलों पर ट्रैफिक पुलिस और बैरियर लगाना सुनिश्चित करेंगे, ताकि शहर में जाम की स्थिति उत्पन्न नहीं हो. प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी के साथ पुलिस बल और पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति करना सुनिश्चित करने का निर्देश जारी किया है.

—————–

शहर में यातायात व्यवस्था दुरुस्त करने के लिए एसडीओ ने जारी किया रूट चार्ट

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें