मेहरमा थाना क्षेत्र के दुष्कर्म के एक मामले में फरार चल रहे चांदपुर निवासी मो. फिरोज के घर पर मेहरमा थाना प्रभारी सौरभ कुमार ठाकुर ने डुगडुगी बजाकर इश्तेहार चिपकाया. बता दें कि आरोपित के ऊपर दुष्कर्म के मामले में दिसंबर 2023 में कांड संख्या 139/23 के तहत मामला दर्ज किया गया था. मामला दर्ज के बाद आरोपित की गिरफ्तारी के लिए पुलिस द्वारा छापेमारी की जा रही थी. फिर भी आरोपित पुलिस की गिरफ्त से बाहर चल रहा है. इस दौरान कोर्ट के आदेश पर मेहरमा थाना प्रभारी ने आरोपित के घर व मैनाचक हाट में डुगडुगी बजाकर इश्तेहार चिपकाया. चिपकाये इश्तेहार में पुलिस ने 15 दिन का अल्टीमेटम देते हुए कोर्ट में हाजिर होने की बात कही है. थाना प्रभारी ने बताया कि दिए समय पर अगर आरोपित हाजिर नहीं होता है, तो उनके घर की कुर्की जब्ती की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है