सुंदरगढ़ जिले के कोइडा माइंस क्षेत्र से लौह अयस्क लेकर एक ट्रक राउरकेला जा रहा था राष्ट्रीय राजमार्ग 520 पर कुंदुरूपुर चाैक ब्रिज पर उसमें आग लग गयी Rourkela News : राष्ट्रीय राजमार्ग पर लौह अयस्क से भरे एक ट्रक में सोमवार को आग लग गयी. हादसे में ट्रक चालक और उसका साथी (खलासी) बाल-बाल बच गये. जानकारी के मुताबिक सुंदरगढ़ जिले के कोइडा माइंस क्षेत्र से लौह अयस्क लेकर एक ट्रक राउरकेला जा रहा था, तभी राष्ट्रीय राजमार्ग 520 पर कुंदुरूपुर चाैक ब्रिज पर उसमें आग लग गयी. आग की भयावहता देखकर चालक और उसका साथी ट्रक से कूद गये. ट्रक का 70 प्रतिशत हिस्सा जलकर राख हो गया. सूचना मिलने पर केबलांग पुलिस और कोइड़ा फायर ब्रिगेड मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया. आग लगने का कारण अभी भी स्पष्ट नहीं हो पाया है. पुलिस और अग्निशमन कर्मी घटना की जांच कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है