Rourkela News : आलोक वर्मा ने सोमवार को राउरकेला इस्पात संयंत्र के निदेशक प्रभारी का पदभार संभाला. बीआइटी सिंदरी (रांची विश्वविद्यालय) से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में बीटेक श्री वर्मा ने वर्ष 1991 में स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड की बोकारो इस्पात संयंत्र (बीएसएल) इकाई में प्रबंधन प्रशिक्षु (तकनीकी) के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी. बोकारो में अपने 32 साल के कार्यकाल के दौरान श्री वर्मा ने 1997, 2007, 2015 और 2023 में रोलिंग मिलों की परियोजनाओं को समय पर पूरा करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभायी. सिक्स सिग्मा ब्लैक बेल्ट प्रमाणित होने के कारण उन्होंने मिलों के संचालन के अलावा कई महत्वपूर्ण कार्य पूरे किए. इनमें इआरपी कार्यान्वयन, सिक्स सिग्मा प्रमाणन, हॉट रोलिंग कॉइलिंग संचालन के तकनीकी डिजाइन का पेटेंट कराना और तीन नये उत्पादों का आविष्कार शामिल हैं. इन योगदानों ने रोलिंग मिल्स की उत्पाद गुणवत्ता, उत्पादन मात्रा और परिचालन दक्षता में उल्लेखनीय वृद्धि की. श्री वर्मा को जुलाई 2023 में कार्यपलक निदेशक के रूप में पदोन्नत किया गया और उन्हें राउरकेला इस्पात संयंत्र की खदानों की जिम्मेदारी सौंपी गयी. उनके नेतृत्व में बोलानी में मैंगनीज खनन फिर से शुरू हुआ. वित्तीय वर्ष 2023-24 में ओडिशा खान समूह ने 14.30 मिलियन टन का रिकॉर्ड लौह अयस्क उत्पादन हासिल किया. 30 सितंबर, 2024 को श्री वर्मा ने आरएसपी के कार्यपालक निदेशक (वर्क्स) की अतिरिक्त जिम्मेदारी संभाली. इसके बाद उन्होंने 15 नवंबर, 2024 से राउरकेला इस्पात संयंत्र के कार्यपालक निदेशक प्रभारी (वर्क्स) के रूप में कार्य किया. अब निदेशक प्रभारी का पदभार संभाला है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है