11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नाबालिग को बहला-फुसला कर अपहरण करने का आरोप

नाबालिग को बहला-फुसला कर अपहरण करने का आरोप

भागलपुर स्थित जाेगसर थाना में एक महिला ने अपनी 17 वर्षीय पुत्री के अपहरण की शिकायत की है. उन्होंने बताया कि बड़ी खंजरपुर के रहने वाले अनिकेत तांती नामक युवक ने उनकी पुत्री को बहला-फुसला कर अपहरण किया है. उसके साथ अन्य सहयोगी भी शामिल हैं. उन्हें आशंका है कि आरोपित उनकी बेटी के साथ किसी भी प्रकार की गलत घटना को अंजाम दे सकते हैं. पेट्रोल पंप का नोजलमैन लापता, केस दर्ज भागलपुर. तातारपुर थाना क्षेत्र स्थित जैन पेट्राेल पंप पर काम करने वाले नाेजलमैन कुंदन सिंह (43) विगत तीन दिनों से लापता हैं. सोमवार को उनकी पत्नी प्रीति सिंह मामले की शिकायत लेकर तातारपुर थाना पहुंची. जहां पुलिस ने उनके आवेदन पर केस दर्ज किया. पत्नी ने पुलिस को बताया कि तीन दिनों से वह अपने पति के फोन पर कॉल लगा रही है, पर कॉल नहीं लग रहा है. साेमवार शाम वह पेट्राेल पंप पहुंच वहां लगे सीसीटीवी कैमरों के फुटेज को देखा. जिसमें पता चला कि वह समय पर अपनी ड्यूटी पर आये थे. बीच में ही वह स्टेशन की ओर निकल गये. जिसके बाद से उनका कोर्ठ अता पता नहीं है. इधर मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई शुरू कर दी है. आग सेक रही वृद्धा झुलसी, इलाज के दौरान मौत भागलपुर. नवगछिया के खरीक थाना क्षेत्र स्थित भवनपुरा गांव के रहने वाले स्व विश्वनाथ भगत की 72 वर्षीय पत्नी मीरा देवी की आग से झुलसने से मौत हो गयी. मृतका के बेटे रूपेश भगत के अनुसार विगत 3 जनवरी को उनकी मां आग का सेक ले रही थी. इसी दौरान उनकी साड़ी में किसी तरह आग पकड़ लिया. और वह बुरी तरह झुलस गयी. उन्होंने अपनी मां को मायागंज अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के दौरान सोमवार को उनकी मौत हो गयी. बरारी पुलिस ने मृतका के बेटे का फर्द बयान दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें