11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आज मंगलवार के दिन जरूर करें खास उपाय, वैवाहिक जीवन होगा सुखमय

Mangalwar Upay: हनुमान जी, जो कि मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के अति प्रिय भक्त हैं, के लिए मंगलवार का दिन विशेष रूप से समर्पित है. इस दिन बजरंगबली की श्री राम जी के साथ विशेष पूजा और अर्चना करने की परंपरा है. इसके अतिरिक्त, जीवन में आने वाले संकटों को दूर करने के लिए व्रत भी रखा जाता है. धार्मिक मान्यता है कि इस प्रकार के अनुष्ठान से जातक की सभी इच्छाएं पूर्ण होती हैं और उसका जीवन सदैव सुखमय रहता है.

Mangalwar Upay: मंगलवार का दिन हिन्दू पंचांग के अनुसार संकटमोचन हनुमान जी को समर्पित है. शास्त्रों में उल्लेखित है कि इसी दिन भगवान शिव ने हनुमान जी के रूप में अवतार लिया था. मंगलवार को पूजा-पाठ करने और हनुमान जी का स्मरण करने से बजरंग बली प्रसन्न होते हैं, जिससे सभी इच्छाएं पूर्ण होती हैं और संकट तथा कष्टों का समाधान होता है.

मंगलवार के उपाय

यह माना जाता है कि बजरंगबली को बूंदी और बेसन के लड्डू अत्यधिक प्रिय हैं. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, हनुमान जी को लड्डू का भोग अर्पित करने से संकटमोचन अत्यंत प्रसन्न होते हैं और जातक को इच्छित वरदान प्रदान करते हैं.

आज मकर संक्रांति पर जरूर करें  सूर्य भगवान के इस कवच का पाठ

यदि आप जीवन के दुखों और संकटों से परेशान हैं, तो मंगलवार के दिन पूजा के समय सच्चे मन से राम रक्षा स्तोत्र का पाठ करें. ऐसा कहा जाता है कि इस उपाय को करने से जीवन के सभी संकट समाप्त होते हैं और घर में खुशियों का आगमन होता है. इसके साथ ही बजरंगबली की कृपा भी प्राप्त होती है.

यदि घर में कोई छोटा बच्चा है और वह लगातार रोता है, तो मंगलवार के दिन नीलकंठ का पंख बच्चे के बिस्तर के नीचे रख दें.

मंगलवार के दिन राम रक्षा स्तोत्र का पाठ करने से हनुमान जी की कृपा से जीवन की सभी समस्याओं से मुक्ति मिलेगी.

हनुमान जी को प्रसन्न करने के लिए मंगलवार की शाम को उन्हें केवड़े का इत्र और गुलाब अर्पित करें.

यदि आपका वैवाहिक जीवन कठिनाइयों से ग्रस्त है, तो मंगलवार के दिन मसूर की दाल का दान करना लाभकारी हो सकता है. इस क्रिया से आपको शुभ फल प्राप्त हो सकते हैं. इसके अतिरिक्त, मंगलवार को मंगल ग्रह से संबंधित वस्तुओं जैसे तांबा, लाल चंदन और मसूर का दान करना भी अत्यंत फलदायक माना जाता है. ऐसा करने से मंगल ग्रह की शक्ति में वृद्धि होती है और जीवन में आर्थिक समृद्धि बनी रहती है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें