15.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

इजरायल-हमास संघर्ष में शांति की उम्मीद, बंधकों की रिहाई पर बनी सहमति!

Israel Hamas Conflict: एक इजरायली अधिकारी ने कहा कि 33 बंधकों की रिहाई के लिए समझौते पर चर्चा हुई है, जिसमें सफलता की संभावना है.

Israel Hamas Conflict: इजरायल और हमास के बीच चल रहे करीब सवा साल पुराने संघर्ष के समाप्त होने की संभावना बढ़ गई है. अमेरिका और अरब देशों के मध्यस्थों ने संघर्ष विराम और गाजा पट्टी में बंधकों की रिहाई के प्रयास में महत्वपूर्ण प्रगति की है. सोमवार देर रात तीन अधिकारियों ने बातचीत में हुई इस प्रगति की पुष्टि की. उन्होंने कहा कि आने वाले दिन पिछले 15 महीने से जारी युद्ध को समाप्त करने के लिए निर्णायक हो सकते हैं, जिसने पूरे पश्चिम एशिया को अस्थिर कर रखा है. अधिकारियों ने गोपनीयता की शर्त पर बताया कि हमास से जुड़ा एक अधिकारी भी इन वार्ताओं में शामिल था, जिसने कहा कि अभी भी कई बाधाओं को दूर करना बाकी है. पिछले साल भी कई बार अमेरिकी अधिकारियों ने समझौते के करीब होने की बात कही थी, लेकिन तब बातचीत रुक गई थी.

इसे भी पढ़ें: स्टीव जॉब्स की पत्नी लॉरेन ने शाही स्नान में डुबकी क्यों नहीं लगाई?

एक इजरायली अधिकारी ने कहा कि 33 बंधकों की रिहाई के लिए समझौते पर चर्चा हुई है, जिसमें सफलता की संभावना है. हमास प्रतिनिधिमंडल ने दोहा में कतर के अमीर शेख तमीम बिन हमद अल-थानी के साथ बैठक के बाद बयान जारी कर कहा कि बातचीत सकारात्मक दिशा में आगे बढ़ रही है. इस घटनाक्रम से अवगत एक व्यक्ति ने बताया कि रातोंरात महत्वपूर्ण सफलता मिली है और समझौते का मसौदा तैयार किया गया है. इजरायल और हमास के वार्ताकार इसे अंतिम मंजूरी के लिए अपने नेताओं को भेजेंगे.

इसे भी पढ़ें: क्या एलन मस्क खरीदेंगे TikTok?

रिपोर्ट में कहा गया कि कतर के मध्यस्थों ने हमास पर समझौते को स्वीकार करने के लिए दबाव डाला है. अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दूत स्टीव विटकॉफ ने इजरायली पक्ष पर दबाव बनाया है. विटकॉफ हाल ही में इस क्षेत्र में बातचीत में शामिल हुए थे. मध्यस्थों ने दोनों पक्षों को समझौते का मसौदा सौंप दिया है और अगले 24 घंटे निर्णायक होंगे. मिस्र के एक अधिकारी ने कहा कि रातोंरात हुई प्रगति सकारात्मक है, लेकिन इसे अंतिम रूप देने में कुछ और दिन लग सकते हैं. दोनों पक्षों का लक्ष्य ट्रंप के 20 जनवरी को राष्ट्रपति पद की शपथ ग्रहण से पहले समझौते पर पहुंचना है.

इसे भी पढ़ें: पत्नी से विवाद के बाद हाई टेंशन तार पकड़कर व्यक्ति ने की आत्महत्या, देखें वीडियो

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें