11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Fun Fact: किस काम का है नेल कटर के नीचे बना हुआ छेद? क्या आप जानते हैं इसका जवाब

Fun Fact: नेल कटर के नीचे बने छोटे छेद के कई इस्तेमाल है, जिसे हर कोई नहीं जानता. अक्सर हम नेल कटर का इस्तेमाल नाखूनों को काटने के लिए करते है. परंतु इसके नीचे बना हुआ छेद के बारे में नहीं जानते है जिसे काफी काम किया जा सकता है.

Fun Fact: नाखून काटने के साथ साथ हम नेल कटर का इस्तेमाल इन कामों के लिए भी कर सकते है, जैसे कि नट-बोल्ट खोलना, मॉस्क्वीटो कॉइल लगाना, टैग हटाना या फिर किसी पेज को बारीक तरीके से काटना. लेकिन क्या आप भी नेल कटर के पीछे बने इस छोटे छेद को सिर्फ डिज़ाइन का हिस्सा समझते है, तो इसके बजाय इसके पीछे की उपयोगिता को समझना महत्वपूर्ण है. यह एक छोटा हिस्सा है, लेकिन बहुत काम में लाया जा सकता है. तो चलिए जानते हैं आखिर नेल कटर के नीचे बना हुआ यह छोटा सा छेद हमारे किस काम आ सकता है.

खोलना और घुमाना

अगर हम ध्यान दें तो नेल कटर का ब्लेड नीचे बने छेद से जुड़ा होता है जो इसे घुमाने, खोलने और बंद करने में मदद करता है.

टिप्स और ट्रिक्स से जुड़ी ट्रेंडिंग खबरें यहां पढ़ें

ये भी पढ़ें: Plants animals don’t eat: इन फूलों और पौधों को जानवर भी नहीं खाते: जानें इनके फायदे और उपयोग

ये भी पढ़ें: Green Coriander Chutney Tips To Avoid Bitterness: हरे धनिए की चटनी नहीं लगेगी कड़वी, बस ध्यान में रखें ये बातें

की-रिंग बनाना

नेल कटर का छेद का उपयोग हम अपने चाभी को डालने के लिए भी कर सकते है जिससे चाभी रिंग बनाकर अपने काम में ला सकते है. अगर आप अपनी चाबी को बार-बार खो देते हैं तो ऐसे में इस छेद का इस्तेमाल एक की-रिंग की तरह भी कर सकते हैं.

प्रोजेक्ट बनाना

इस छेद का इस्तेमाल क्राफ्टिंग प्रोजेक्ट्स में किया जा सकता है, जैसे रिंग या चैन बनाना या सजावट करना जिससे ये डिजाइनिंग प्रोजेक्ट अच्छा दिखे.

ये भी पढ़ें: मिट्टी और पानी दोनों में आसानी से ग्रो हो जाते है ये पौधे

फसे नाखूनों को निकलना

नेल कटर का इस्तेमाल करते समय अगर कटा हुआ नाखून कटर के अंदर फंस जाए तो इसे निकालने के लिए भी हम इस छेद का इस्तेमाल कर सकते है.

तार मोड़ना

आप नेल कटर के नीचे बने इस छेद का इस्तेमाल एल्यूमिनियम या अन्य ऐसे तार को मोड़ने के लिए भी कर सकते हैं. यह छेद दिखने में भले ही आम लगती हो लेकिन काम की बहुत ही ज्यादा है. इनपुट: प्रिया गुप्ता

ये भी पढ़ें: Cleaning Hacks: आपकी जिंदगी को आसान बना देंगे ये क्लीनिंग हैक्स, चुटकियों में चमकने लगेंगे गंदे टाइल्स और सिंक

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें