14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

FBI की चेतावनी, अमेरिका में चरमपंथी हमलों का खतरा, सतर्क रहने की अपील

Threat Extremist Attack in America: मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सोमवार को FBI ने चेतावनी दी कि अमेरिका में न्यू ऑरलियन्स जैसी घटना फिर से हो सकती है.

Threat Extremist Attack in America: न्यू ईयर के दिन न्यू ऑरलियन्स में हुए हमले में 14 लोगों की जान चली गई थी. अब फेडरल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (FBI) ने अमेरिका में इसी तरह के अन्य हमलों के प्रति चेतावनी जारी की है. FBI ने लोगों से सतर्क रहने और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना देने की अपील की है. न्यू ऑरलियन्स हमले के हमलावर शमसुद्दीन जब्बार के ISIS से जुड़े होने की संभावना जताई जा रही है.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सोमवार को FBI ने चेतावनी दी कि अमेरिका में न्यू ऑरलियन्स जैसी घटनाओं की पुनरावृत्ति (फिर से) हो सकती है. FBI और होमलैंड सिक्योरिटी विभाग इस बात को लेकर चिंतित हैं कि चरमपंथी वाहन का उपयोग कर हमले कर सकते हैं. उनका कहना है कि हमलावर आमतौर पर विदेशी आतंकवादी संगठनों से प्रेरित होते हैं और ऐसी ही घटनाओं को दोहराने की कोशिश कर सकते हैं.

इसे भी पढ़ें: क्या एलन मस्क खरीदेंगे TikTok?

अधिकारियों ने इस बारे में एक घोषणा भी जारी की है, जिसमें विशेष रूप से ‘चरमपंथी हमलावरों’ का उल्लेख किया गया है, जो किराए के वाहनों को हथियार के रूप में उपयोग करते हैं. ये हमले किराए, चोरी या निजी वाहनों से किए जाते हैं, जो आसानी से उपलब्ध होते हैं. इन हमलों का निशाना पैदल यात्री, कानून प्रवर्तन अधिकारी और भीड़भाड़ वाले क्षेत्र होते हैं. जब्बार ने भी किराए के ट्रक से सड़क पर चलने वाले लोगों को कुचल दिया था.

FBI ने इस हमले को ‘आतंकवादी कृत्य’ करार दिया था और कहा था कि जब्बार (42) इस्लामिक स्टेट (ISIS) से प्रभावित था. उसके वाहन से ISIS का कुख्यात काला झंडा बरामद किया गया था. उसने ISIS के प्रति समर्थन जताते हुए ऑनलाइन वीडियो भी पोस्ट किए थे.

इसे भी पढ़ें: पत्नी से विवाद के बाद हाई टेंशन तार पकड़कर व्यक्ति ने की आत्महत्या, देखें वीडियो

हालांकि, यह निश्चित नहीं है कि जब्बार, जिसे पुलिस ने मार गिराया था, वास्तव में ISIS का आतंकवादी था या नहीं. लेकिन उसके हमले की शैली समूह द्वारा किए गए पिछले हमलों के समान थी. 2017 में लंदन के वेस्टमिंस्टर ब्रिज पर, 2016 में बर्लिन और नीस में भी वाहन हमलों का उपयोग किया गया था, जिनमें नागरिकों को निशाना बनाया गया था.

इसे भी पढ़ें:

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें