21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Bhumi : बिहार में जमीन का नक्शा क्यों जरूरी है? इसे घर बैठे कैसे मंगवाएं? जानिए सबकुछ…

Bihar Bhumi : राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने बताया है कि भूमि से संबंधित अधिकार अभिलेख और मानचित्र का निर्माण क्यों किया जाता है और इससे क्या फायदा होता है.

Bihar Bhumi : बिहार सरकार के राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने भूमि अधिकार अभिलेख और मानचित्र को लेकर एक महत्वपूर्ण जानकारी साझा की है. विभाग ने कहा है कि जमीन का नक्शा महज कागज का टुकड़ा नहीं है, बल्कि आपकी जमीन का आईना है. इसमें आपकी जमीन की सही स्थिति, उसकी सीमाएं और अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां दिखती हैं, जिसके कई फायदे हैं. आप अपने जमीन का नक्शा घर बैठे ऑनलाइन भी मंगवा सकते हैं.

क्यों जरूरी है नक्शा और अधिकार अभिलेख ?

  • जोतने योग्य भूमि की स्पष्ट स्थिति का चलेगा पता: नक्शा रैयतों (किसानों) की जोत भूमि का विवरण यानी खाता, खेसरा, रकबावार का ब्यौरा तैयार करने में मदद करता है. इससे यह स्पष्ट हो जाता है कि किसी व्यक्ति के पास कितनी भूमि है और उसकी स्थिति क्या है.
  • सरकारी भूमि का ब्यौरा: यह सरकार के विभिन्न विभागों के स्वामित्व वाली भूमि का ब्यौरा तैयार करने में भी सहायक है. इससे स्थानीय प्रशासन को पता चल जाता है कि उनके पास कितनी गैर-खेती वाली आम/खास और अन्य प्रकार की भूमि है.
  • भूमि राजस्व की जानकारी: नक्शा प्रत्येक रैयत को उसके खेसरा-वार ब्यौरा और भूमि राजस्व के बारे में स्पष्ट जानकारी देता है.
  • भूमि विवादों में कमी: अद्यतन नक्शे भूमि विवादों को कम करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं. जब भूमि की सीमाओं और स्थिति का स्पष्ट विवरण होता है, तो विवाद की संभावना कम हो जाती है.
  • न्यायालय में साक्ष्य: भूमि विवाद की स्थिति में भूमि का नक्शा न्यायालय में साक्ष्य के रूप में प्रस्तुत किया जा सकता है. विवादों को सुलझाने में यह महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है.
  • योजना बनाने में सहायक: सरकार विभिन्न विकास योजनाओं के लिए भूमि के उपयोग की योजना बनाते समय इन मानचित्रों का उपयोग करती है.
Bihar Bhumi
Bihar bhumi : बिहार में जमीन का नक्शा क्यों जरूरी है? इसे घर बैठे कैसे मंगवाएं? जानिए सबकुछ… 2

नक्शों की डोरस्टेप डिलीवरी

अब आप चाहें तो अपने गांव की जमीन का राजस्व नक्शा घर बैठे भी ऑनलाइन मंगवा सकते हैं. राजस्व विभाग की डोरस्टेप डिलीवरी सेवा के माध्यम से यह आपके घर तक पहुंचेगा. इसके लिए ऑनलाइन आवेदन करने होगा और पन्ने के हिसाब से निर्धारित शुल्क का भुगतान करना होगा.

Also Read : औरंगाबाद में ग्रामीण चिकित्सक की हत्या, सीधे सीने में उतार दी गोली

कैसे करें आवेदन ?

  • सबसे पहले आपको राजस्व विभाग की वेबसाइट www.dlrs.bihar.gov.in पर जाना होगा.
  • इसके बाद होमपेज पर दिए ‘Door Step Delivery Of Revenue Map’ के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
  • अब आपके सामने एक पेज खुलेगा. इस पेज पर आपको जिला, थाना और मौजा आदि का चयन करना होगा.
  • सभी जानकारी दर्ज करने के बाद सर्च मैप वाले बटन पर क्लिक करें. आपके सामने एक टेबल खुल जाएगा.
  • अब नक्शा घर ममंगवाने के लिए चेक बॉक्स पर निशान लगाएं और ऐड तो कार्ट बटन दबाएं.
  • अब कार्ट पर जाएं और नाम, पता एवं मोबाइल नंबर दर्ज करें. आखिर में चेकआउट बटन पर क्लिक कर पेमेंट कर दें.
  • ऑर्डर किया हुआ राजस्व नक्शा कुछ दिनों के अंदर आपके घर पर पहुंच जाएगा.

Also Read : प्रशांत किशोर का अनशन स्पॉट फाइनल, प्रशासन ने दी मरीन ड्राइव के नजदीक इजाजत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें