14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महाकुंभ के पहले स्नान पर्व पर ठंड का कहर, 3000 हजार श्रद्धालु बीमार, एक की मौत

Maha Kumbh 2025: प्रयागराज में महाकुंभ के दौरान भारी भीड़ उमड़ रही है. महाकुंभ में एक संत की हार्ट अटैक से मौत हो गई. सोमवार को मेला क्षेत्र के विभिन्न सेक्टरों में 3000 से अधिक लोग इलाज के लिए केंद्रीय अस्पताल और अन्य अस्पतालों की ओपीडी में पहुंचे.

Maha Kumbh 2025: महाकुंभ के पहले स्नान पर्व पर कड़ाके की ठंड ने श्रद्धालुओं की मुश्किलें बढ़ा दीं. सोमवार को मेला क्षेत्र में स्थित केंद्रीय अस्पताल और अन्य अस्पतालों में इलाज के लिए 3000 से ज्यादा मरीज पहुंचे. ठंड के कारण सैकड़ों श्रद्धालु बीमार हो गए. इनमें से 85 वर्षीय अर्जुन गिरि को हार्ट अटैक आने पर एसआरएन अस्पताल लाया गया, लेकिन रास्ते में उनकी मौत हो गई. अस्पताल के मीडिया प्रभारी संतोष सिंह ने बताया कि एंबुलेंस से मरीज को शाम छह बजे ट्रामा सेंटर लाया गया, लेकिन जांच में पता चला कि उनकी मौत अस्पताल पहुंचने से पहले ही हो चुकी थी. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.

केंद्रीय अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, डॉ. मनोज कुमार कौशिक ने बताया कि सोमवार को ओपीडी में 3104 मरीज इलाज के लिए आए, जिनमें से 262 को भर्ती किया गया. गंभीर अवस्था में 37 मरीजों को अन्य अस्पतालों में रेफर किया गया. अस्पताल में 650 मरीजों की जांच की गई और मेला क्षेत्र के झूंसी और अरैल के अस्पताल से भी मरीजों को एसआरएन अस्पताल भेजा गया. एसआरएन अस्पताल में 24 मरीज रेफर होकर पहुंचे, जिनमें से 12 को भर्ती किया गया और बाकी को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई.

केंद्रीय अस्पताल में रात आठ बजे तक 20 मरीज भर्ती थे, जिनमें से कई श्रद्धालु और अग्निशमन विभाग के कर्मी शामिल थे. मेला क्षेत्र से केंद्रीय अस्पताल और एसआरएन के बीच एंबुलेंस की आवाजाही सुबह से लेकर देर रात तक लगातार जारी रही.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें