14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Chanakya Niti: दोस्त बनाते समय इन बातों का रखें ध्यान, नहीं तो जिंदगी हो जाएगी बर्बाद

Chanakya Niti: चाणक्य ने न सिर्फ पुरुषों और महिलाओं के गुण बताए हैं बल्कि कुछ ऐसी बातों का उल्लेख किया है, जिनसे हमेशा दूर रहना चाहिए. इंसान को मित्र बनाते समय बहुत सतर्क रहना चाहिए.

Chanakya Niti: चाणक्य प्राचीन भारत के महान आचार्य, अर्थशास्त्री और राजनीति शास्त्र के जानकार थे. उन्होंने नीतिशास्त्र नामक एक ग्रंथ लिखा था, जिसे आज चाणक्य नीति के नाम से जाना जाता है. इस ग्रंथ में चाणक्य ने जीवन के विभिन्न पहलुओं को समझाने के साथ गहरी बुद्धिमत्ता हासिल करने के दृष्टिकोण प्रस्तुत किए हैं. चाणक्य नीति में सामाजिक, राजनीतिक, आर्थिक और व्यक्तिगत जीवन से जुड़े विषयों पर विचार दिए गए हैं. इस ग्रंथ का मकसद लोगों को अधिक प्रभावी और सफल बनाना है. चाणक्य ने न सिर्फ पुरुषों और महिलाओं के गुण बताए हैं बल्कि कुछ ऐसी बातों का उल्लेख किया है, जिनसे हमेशा दूर रहना चाहिए. इंसान को मित्र बनाते समय बहुत सतर्क रहना चाहिए. ऐसे में आइए जानते हैं कि इंसान को किन व्यक्तियों से दूरी बना लेनी चाहिए.

यह भी पढ़ें- Chanakya Niti: मुश्किल हालात में छोड़कर चले जाते हैं ऐसे लोग, जीवन भर नहीं रहते साथ

यह भी पढ़ें- Chanakya Niti: बहुत कष्टदायक होता है ऐसे लोगों का जीवन, घर वाले भी रहते हैं परेशान

  • आचार्य चाणक्य बताते हैं कि इंसान को बुरे चरित्र वाले व्यक्ति के साथ मित्रता नहीं रखनी चाहिए. ऐसे स्वभाव वाले इंसान के साथ कोई भी संबंध नहीं रखना चाहिए. अगर इंसान इस तरह के लोगों के साथ संबंध रखता है तो वह बुरी संगत में पड़कर अपना ही नुकसान कर लेता है.
  • चाणक्य नीति में बताया गया है कि जो व्यक्ति बिना वजह के दूसरों को हानि पहुंचाता है, उससे दूरी बनाकर रखना चाहिए. अगर वह किसी परेशानी में फंसता है तो आप भी फंस जाएंगे. सज्जन पुरुषों की भलाई इसी बात में है कि इन व्यक्तियों का साथ छोड़ देना चाहिए.
  • आचार्य चाणक्य कहते हैं कि जो इंसान गंदे स्थान पर रहता है उसके साथ मित्रता रखने वाला व्यक्ति खुद नष्ट हो जाता है. ऐसे में उचित यही है कि व्यक्ति को इन लोगों से कोई संबंध नहीं रखना चाहिए.

आचार्य चाणक्य के मुताबिक, किसी से मित्रता करते समय भली प्रकार से जांच परख कर लेनी चाहिए. अगर ये दोष उस व्यक्ति में मिलते हैं तो उस शख्स से सही समय पर दूरी बना लेनी चाहिए. अगर ऐसे लोगों का साथ नहीं छोड़ते हैं तो उसकी संगति से होने वाली हानि से आपको कोई बचा नहीं पाएगा. लिहाजा इन स्वभाव वाले लोगों से दूरी बना के ही रखनी चाहिए.

यह भी पढ़ें- Chanakya Niti: ऐसे इंसान को धरती पर ही मिल जाता है स्वर्ग, चाणक्य ने बताए गहरे राज

Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. प्रभात खबर इसकी पुष्टि नहीं करता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें