Indian Army Day Quotes 2025 : भारतीय सेना दिवस 15 जनवरी को मनाया जाता है, जो भारतीय सेना की वीरता, साहस और समर्पण को सम्मानित करने का दिन है. इस दिन को भारतीय सेना के पहले कमांडर-इन-चीफ जनरल केएम करियप्पा के पदभार संभालने की याद में मनाया जाता है. भारतीय सेना ने हमेशा देश की सुरक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और उनकी वीरता को हमेशा सराहा जाता है. यह दिन हमें भारतीय सेना के अद्वितीय योगदान को याद करने और उन्हें सम्मान देने का अवसर प्रदान करता है, यहां से भेजिए हार्दिक शुभकामनाएं:-
- “भारतीय सेना के वीर सपूतों को सलाम, जिन्होंने अपनी जान की परवाह किए बिना देश की सुरक्षा की, हैप्पी आर्मी डे”
- “भारतीय सेना की बहादुरी और बलिदान को कभी भी भुलाया नहीं जा सकता, आर्मी डे की ढेर सारी शुभकामनाएं”
यह भी पढ़ें : Premanand Ji Maharaj Quotes : दुःख कभी भी हमारे बाहरी कारणों से नहीं आता – पढ़िये ऐसे ही कुछ फेमस कोट्स
- “हमारे सैनिकों की वीरता और बलिदान ही हमारी ताकत है, भारतीय सेना दिवस पर उन्हें नमन”
- “भारत की शान और सुरक्षा में भारतीय सेना का योगदान अतुलनीय है, इस आर्मी डे पर हम उनके साहस को सलाम करते हैं”
- “हमारे सैनिक हर मुश्किल में देश की रक्षा करते हैं, भारतीय सेना दिवस पर उन्हें दिल से शुभकामनाएं”
यह भी पढ़ें : Premanand Ji Maharaj Quotes : जिसका चरित्र ठीक नहीं वह कभी सुखी नहीं हो पाएगा- कहते है प्रेमानंद महाराज
- “जो देश की सुरक्षा में अपनी जान की आहुति देते हैं, उनका ऋण हम कभी नहीं चुका सकते. भारतीय सेना दिवस की शुभकामनाएं”
- “भारतीय सेना ने हमें हमेशा गर्व महसूस कराया है. उनके अद्वितीय साहस और वीरता को सलाम, हैप्पी आर्मी डे”
- “देश के लिए उनकी सेवाएं अनमोल हैं, भारतीय सेना को नमन. आर्मी डे की हार्दिक शुभकामनाएं”
यह भी पढ़ें : Premanand Ji Maharaj Quotes : प्रेमानंद जी के ये 10 इंस्पिरेशनल कोट्स जो आती हुई गुस्सा को करेगा शांत
- “भारतीय सेना ने हर परिस्थिति में देश की रक्षा की है, और हम उनकी बहादुरी को सलाम करते हैं. हैप्पी आर्मी डे”
- “भारतीय सेना के साहस और शौर्य को देखकर हमें हमेशा प्रेरणा मिलती है. इस आर्मी डे पर उन्हें धन्यवाद और शुभकामनाएं”
यह भी पढ़ें : Premanand Ji Maharaj Quotes: प्रेमानंद के कहे ये 10 इंस्पिरेशनल कोट्स, रोजाना पढ़िये
ये कोट्स भारतीय सेना के प्रति सम्मान और आभार व्यक्त करते हैं.