14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Makar Sankranti 2025: मकर संक्रांति पर खाएं दही चूड़ा, जानें बनाने का तरीका और चमत्कारिक फायदे

Makar Sankranti 2025: मकर संक्रांति के त्यौहार में खास तौर पर कुछ चीजें खाने की परंपरा हैं. इसमें तिल, गुड़ और खिचड़ी शामिल हैं, लेकिन क्या आपको पता है इस दिन दही चूड़ा भी खाया जाता है. दही चूड़ा बिहार और झारखंड में खूब खाया जाता है, जिसको खाने से कई फायदे मिलते हैं.

Makar Sankranti 2025: मकर संक्रांति का पर्व हिन्दू धर्म के महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक है. खास बात यह है कि यह त्यौहार भारत के अलग-अलग इलाकों में अलग-अलग नाम से जाना जाता है. खासकर इस दिन तिल और गुड़ खाने की परंपरा रही है, जो कि ठंड के मौसम में इसका सेवन बहुत अच्छा माना जाता है. इसका सेवन शरीर के लिए बहुत लाभकारी होता है. नाम अलग होने के साथ इसे मनाने के तरीके भी अलग है. हालांकि, बिहार और झारखंड दोनों राज्यों में मकर संक्रांति के दिन दही चूड़ा खूब खाया जाता है. ये खाने में जितना स्वादिष्ट होता है उतना ही पौष्टिक भी है. ऐसे में आइए जानते हैं कि इसे बनाने का क्या तरीका और इससे क्या फायदे मिलते हैं.

यह भी पढ़ें- Health Tips: हर सुबह आपको क्यों करना चाहिए ब्लैक कॉफी का सेवन, जानें गजब के फायदे

ये भी पढ़ें: Health Tips: अगर शरीर में दिखने लगे ये संकेत तो हो जाएं सावधान, कैंसर के हो सकते हैं लक्षण

दही चूड़ा बनाने की विधि

  • दही चूड़ा बनाने के लिए सबसे पहले चूड़ा को 2 मिनट के लिए पानी में रखना होगा.
  • एक कटोरी या बाउल में दही और पिसा हुआ गुड़ या फिर चीनी, शहद, गन्ने का रस मिलाकर अच्छे से मिक्स कर लें.
  • अब उस कटोरी में भीगा हुआ चूड़ा मिला दें.
  • इसमें आप चाहें तो ड्राई फ्रूट्स जैसे बादाम, नारियल, काजू वगैरह भी डाल सकते हैं.
  • अब आपका दही चूड़ा तैयार है. इसे खा सकते हैं.

दही चूड़ा खाने के फायदे

पचाने में आसानी

दही चूड़ा खाने में बहुत ही हल्का होता है. इसे आसानी से पचाया जा सकता है. इसको खाने से पेट दर्द, कब्ज और एसिडिटी की समस्या नहीं होती है.

वजन को कम करने में मददगार

जो लोग वजन बढ़ने से परेशान है और इसको लेकर चिंतित रहते हैं तो उन्हें दही चूड़ा का सेवन करना चाहिए, क्योंकि इसमें पर्याप्त मात्रा में कैलोरी पाई जाती है. जो कि वजन कम करने में सहायक सिद्ध होते हैं.

हेल्थ से जुड़ी ट्रेंडिंग खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

प्रेग्नेंट महिलाओं के लिए फायदेमंद

दही चूड़ा में आयरन की पर्याप्त मात्रा में होती है. अगर कोई प्रेग्नेंट महिला दही चूड़ा का सेवन करती हैं तो यह उसके लिए काफी कारगर साबित होता है. इसके अलावा जिन लोगों को आयरन की कमी से एनीमिया का रोग हो जाता है उसके लिए भी दही चूड़ा का सेवन बहुत ही फायदेमंद होता है.

इंस्टेंट ब्रेकफास्ट

दही-चूड़े का सेवन इंस्टेंट ब्रेकफास्ट के रूप में भी होता है. इसे आसानी से बनाया भी जा सकता है.

ये भी पढ़ें: Health Tips: सेहत को होगा दोगुना फायदा, खाने से पहले कभी भी न छीलें ये सब्जियां

Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें