14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची को महाकुंभ स्पेशल 10 ट्रेनों की सौगात, पहली ट्रेन 19 जनवरी से, ये है ट्रेनों की पूरी लिस्ट

MahaKumbh 2025 Special Train: केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री सह रांची के सांसद संजय सेठ ने लोगों से आग्रह किया है कि 12 वर्षों के बाद लगने वाले इस महाकुंभ में अधिक से अधिक सनातनियों को जाना चाहिए और सनातन के इस महापर्व में भाग लेना चाहिए. यात्रियों की सुविधाओं के लिए 10 स्पेशल ट्रेनें चलायी जा रही हैं, जो रांची से होकर गुजरेंगी.

MahaKumbh 2025 Special Train: रांची-यूपी के प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ मेले के लिए रांची रेलमंडल से 10 ट्रेनों का परिचालन किया जाएगा. विभिन्न क्षेत्रों से आते हुए ट्रेनें रांची रेलवे स्टेशन से होकर गुजरेंगी, ताकि काफी संख्या में रांची के लोग कुंभ यात्रा कर सकें. रांची से या रांची होकर अधिक से अधिक ट्रेनों का परिचालन कुंभ के लिए हो, इसके लिए केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री सह रांची के सांसद संजय सेठ ने केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर इस बाबत उनसे चर्चा की थी. उन्होंने आग्रह किया था कि कुंभ के लिए ट्रेनों का परिचालन रांची रूट से किया जाए. इससे रांची, रामगढ़, खूंटी, हजारीबाग, लोहरदगा, गुमला, सिमडेगा, कोडरमा, चतरा, लातेहार, पुरुलिया, जमशेदपुर और सरायकेला खरसावां सहित कई जिलों के लोग कुंभ की यात्रा कर सकेंगे. कुंभ के लिए विभिन्न तारीखों को चलने वाली विशेष ट्रेनें यहां के यात्रियों के तीर्थाटन को सुगम बनाएंगी.

रांची को पहली बार महाकुंभ के लिए ट्रेनों की बड़ी सौगात


केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने कुंभ स्पेशल ट्रेनों के परिचालन को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव के प्रति आभार प्रकट किया है. संजय सेठ ने कहा कि यह पहला अवसर है जब रांची को कुंभ मेले के लिए इतनी बड़ी संख्या में ट्रेनों की सौगात मिली है. हर ट्रेन का परिचालन रांची स्टेशन से होकर ही होगा और पर्याप्त संख्या में यहां से सीटें भी उपलब्ध कराई जाएंगी. यात्रियों को किसी तरह की कोई समस्या नहीं हो, इसे लेकर रेलवे हर प्रकार की व्यवस्था कर रहा है. इन सभी ट्रेनों में सामान्य क्लास, स्लीपर क्लास और एसी क्लास की बोगियां भी उपलब्ध होंगी. रांची से सफर करने वाले यात्रियों के लिए पर्याप्त आरक्षित सीटों की व्यवस्था होगी. संजय सेठ ने लोगों से आग्रह किया है कि 12 वर्षों के बाद लगने वाले इस महाकुंभ में अधिक से अधिक सनातनियों को जाना चाहिए और सनातन के इस महापर्व में भाग लेना चाहिए.

इन ट्रेनों का होगा परिचालन


महाकुंभ मेला स्पेशल ट्रेनों का परिचालन इन क्षेत्रों से किया गया है. ये सभी ट्रेनें रांची स्टेशन पर रुकेंगी और यहां से गुजरते हुए जाएंगी. 38 बार इन ट्रेनों का कुल परिचालन होगा.
कुंभ मेला स्पेशल ट्रेन तारीख

  1. रांची-टूंडला (08067/08968) के लिए कुंभ मेला स्पेशल 19 जनवरी.
  2. टूंडला-रांची (08068) के लिए कुंभ मेला स्पेशल 20 जनवरी.
  3. भुवनेश्वर-टूंडला (08425) कुंभ मेला स्पेशल 22 जनवरी, 5 फरवरी, 19 फरवरी और 25 फरवरी.
  4. टूंडला-भुवनेश्वर (08426) कुंभ मेला स्पेशल 24 जनवरी, 7 फरवरी, 21 फरवरी और 28 फरवरी.
  5. टिटिलागढ़-टूंडला (08314) कुंभ मेला स्पेशल 16 जनवरी, 23 जनवरी, 6 फरवरी, 20 फरवरी और 25 फरवरी.
  6. टूंडला-टिटिलागढ़ (08313) कुंभ मेला स्पेशल 18 जनवरी, 25 जनवरी, 8 फरवरी, 22 फरवरी और 1 मार्च.
  7. तिरुपति-बनारस (07107) कुंभ मेला स्पेशल 18 जनवरी, 8 फरवरी, 15 फरवरी और 22 फरवरी.
  8. बनारस-विजयवाड़ा (07108) कुंभ मेला स्पेशल 20 जनवरी, 10 फरवरी, 17 फरवरी और 24 फरवरी.
  9. नरसापुर-बनारस (07109) कुंभ मेला स्पेशल 26 जनवरी, 2 फरवरी.
  10. बनारस-नरसापुर (07110) कुंभ मेला स्पेशल 27 जनवरी और 3 फरवरी को चलेगी.

ये भी पढ़ें: Mahakumbh 2025: महाकुंभ में रास्ता दिखा रहा 50 हजार QR कोड, डुबकी लगाने वालों पर है 300 गोताखोरों की नजर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें