14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Gardening Tips: घर के गार्डन में लगाएं ये बेहतरीन फूल, खुशबुओं और ताजगी से भरा रहेगा मकान

Gardening Tips: आप भी अपने गार्डन को और भी खूबसूरत और आकर्षक बनाना चाहते हैं, तो सही फूलों को लगाए. ये फूल न केवल गार्डन को रंगों से भरने का काम करेंगे, बल्कि आपके घर के माहौल को भी ताजगी से भर देंगे.

Gardening Tips: फूलों को अपने गार्डन में लगाकर आप न केवल उसकी खूबसूरती बढ़ा सकते हैं, बल्कि उनकी खुशबू से गार्डन को एक ताजगी भी मिलती है. रंग-बिरंगे और सुगंधित फूलों से आपका गार्डन  स्वर्ग बन सकता हैं. फूलों के सही चयन और देखभाल से गार्डन को आकर्षक और रंगीन बनाया जा सकता है. ऐसे में आइए जानते हैं कि किन शानदार फूलों को घर में लगा सकते हैं, जिससे घर में सुगंध बनी रहे.

गुलाब का फूल

गुलाब का फूल प्यार का प्रतीक माना जाता है, जो कि करीब-करीब हर इंसान की पसंदीदा होता है. अगर आप गुलाब के पौधे को अपने गार्डन में लगाते हैं तो न सिर्फ यह खूबसूरती को निखारने का काम करेगा बल्कि इसकी महक घर और गार्डन को महका के रखेगी. आप  लाल के अलावा अलग-अलग रंग के फूलों को लगा सकते हैं, जिसमें गुलाबी, नारंगी, सफेद और पीला रंग के गुलाब के फूल शामिल हैं.

गेंदा का फूल

गेंदा के फूल गार्डन को  चमकीले पीले और नारंगी रंग से आकर्षक बना देते हैं. ये फूल शुभ का प्रतीक माने जाते हैं और पूजा के दौरान भी इनका इस्तेमाल किया जाता है. गेंदा के फूल को भरपूर धूप की आवश्यकता होती है और यह आसानी से उग जाता है. इसकी खिलती हुई कलियां गार्डन को रंगों से भर सकती है .

यह भी पढ़ें- Gardening Tips: स्प्रिंग सीजन में लगाएं ये फूल, घर की खूबसूरती में लगाएंगे चार चांद

चमेली का फूल

चमेली के छोटे सफ़ेद फूल अपनी सुगंध से प्रसिद्ध है. यह फूल अपने मीठे और मनमोहक खुशबू से गार्डन में शांति का वातावरण बनाने का काम करता है. चमेली का पौधा थोड़ी धूप में अच्छे से बढ़ता है और नियमित पानी की आवश्यकता होती है. इसकी महक पूरे गार्डन को महका देती है, जिससे गार्डन में एक ताजगी का अहसास होता है.

सूरजमुखी का फूल

सूरजमुखी के फूल बड़े और चमकदार होते है जो काफी अच्छे लुक देते है. सूरजमुखी के फूलों से तेल भी बनाया जाता है जिसका उपयोग कई कामों में किया जाता हैं. इसे अपने गार्डन में लगाने के लिए भरपूर पानी चाहिए होता है.

गुड़हल का फूल

गुड़हल के फूल गार्डन में एक भव्य और सुंदर रूप माना जाता है जो कई पूजा पाठ में काम आता है. इस फूल से कई सारी धार्मिक मान्यताएं भी जुड़ी हुई है .यह पौधा गर्मी और धूप दोनों में बढ़ता है. इसके बड़े फूल गार्डन को बहुत ही आकर्षक बनाते हैं. गुड़हल का पौधा नियमित सिंचाई और धूप मिलने से बढ़ता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें