21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डॉ हर्षवर्धन को कृष्णा नगर के मतदाताओं ने 5 बार बनाया विधायक, अब बीजेपी से नाराज; इस बार कांटे की टक्कर

KRISHNA NAGAR Assembly constituency : कृष्णा नगर विधानसभा क्षेत्र बीजेपी का किला हुआ करता था. 1993 से 2013 तक इस सीट से बीजेपी के डॉ हर्षवर्धन विधायक रहे. उनके सांसद बन जाने के बाद यह सीट बीजेपी के हाथ से निकल गई है.

  • दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान
  • 8 फरवरी को होगी मतों की गिनती

KRISHNA NAGAR Assembly constituency : कृष्णा नगर विधानसभा क्षेत्र दिल्ली के उन विधानसभा क्षेत्रों में से एक है, जिसे बीजेपी का गढ़ माना जाता रहा है.लेकिन पिछले दो विधानसभा चुनाव से आम आदमी पार्टी ने इस विधानसभा क्षेत्र पर अपना कब्जा जमा लिया है. इस विधानसभा क्षेत्र से वर्तमान में आप आदमी पार्टी के विधायक एसके बग्गा हैं. दिल्ली विधानसभा में कुल 70 सीटें हैं, जिनमें से कृष्णानगर सीट पूर्वी दिल्ली लोकसभा क्षेत्र का हिस्सा है. कृष्णा नगर दिल्ली के पूर्वी इलाके में स्थित विधानसभा क्षेत्र है जिसे ट्रांस-यमुना क्षेत्र भी कहा जाता है. यह विधानसभा क्षेत्र शहरी इलाके में है.

कृष्णा नगर विधानसभा क्षेत्र का इतिहास

कृष्णा नगर विधानसभा क्षेत्र बीजेपी का किला हुआ करता था. 1993 से 2013 तक इस सीट से बीजेपी के डॉ हर्षवर्धन विधायक रहे. उनके सांसद बन जाने के बाद यह सीट बीजेपी के हाथ से निकल गई है. 2020 में हुए विधानसभा चुनाव में कृष्णानगर से आप नेता एसके बग्गा विजयी हुए थे उन्हें कुल 72,111 वोट मिले थे. बग्गा ने बीजेपी के डॉ अनिल गोयल को पराजित किया था, उन्हें 68,116 वोट मिले थे. कांग्रेस के उम्मीदवार डॉ अशोक कुमार वालिया की स्थिति बहुत ही खराब रही थी उन्हें मात्र 5,079 वोट ही मिले थे. 2015 के विधानसभा चुनाव की बात करें तो तब ही यहां से आप ही चुनाव जीती थी. एसके बग्गा ने उस चुनाव में बीजेपी की नेता और कद्दावर आईपीएस अधिकारी किरण बेदी को पराजित किया था.यह चुनाव भी सीधी टक्कर का ही था.

कृष्णा नगर : हैट्रिक लगाने की तैयारी में आप

कृष्णानगर विधानसभा क्षेत्र से आम आदमी पार्टी इस बार लगातार तीसरी जीत दर्ज करके हैट्रिक लगाने के मूड में है. आप ने एसके बग्गा पर एक बार विश्वास जताया है,चूंकि इस सीट के मतदाता एक चेहरे को पसंद करते हैं इसलिए बग्गा की उम्मीदवारी मजबूत ही मानी जाएगी. वहीं बीजेपी ने भी डॉ अनिल गोयल पर भरोसा जताया है. बीजेपी की कोशिश यह होगी कि वह अपने किले को एक बार फिर फतह कर ले. जबकि कांग्रेस ने गुरचरण सिंह राजू को उम्मीदवार बनाया है, लेकिन मुकाबला सीधी टक्कर वाला ही नजर आ रहा है.

इसे भी पढ़ें : लक्ष्मीनगर विधानसभा सीट के मतदाताओं ने कभी किसी पार्टी को सिर पर नहीं बैठाया, मुकाबला होगा दिलचस्प

 तुगलकाबाद विधानसभा से हैट्रिक लगाने की तैयारी में आप, बीजेपी भी कमर कस कर तैयार

त्रिलोकपुरी विधानसभा क्षेत्र पर AAP का कब्जा, बीजेपी किला ध्वस्त करने में जुटी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें