14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

काम के घंटों से ज्यादा जरूरी कर्मचारियों का सशक्तिकरण, 90 घंटे काम पर आईटीसी के चेयरमैन ने कही ये बात

Working Hours: आईटीसी के चेयरमैन संजीव पुरी के अनुसार, कार्य संस्कृति को इस प्रकार बनाया जाना चाहिए कि कर्मचारी खुद को प्रेरित महसूस करें और कंपनी की दृष्टि में योगदान दें. यह दृष्टिकोण आधुनिक कार्यस्थलों के लिए सशक्तिकरण और लचीलापन का एक आदर्श उदाहरण है.

Working Hours: अभी हाल के दिनों में लार्सन एंड टुब्रो के चेयरमैन की ओर से हफ्ते में 90 घंटे काम करने के विवादित बयान पर बहस जारी है. आईटीसी लिमिटेड के चेयरमैन संजीव पुरी ने मंगलवार 14 जनवरी को कहा कि कर्मचारियों के लिए काम के घंटे निर्धारित करने के बजाय उन्हें कंपनी के उद्देश्य और दृष्टिकोण से जोड़ना अधिक महत्वपूर्ण है. 90 घंटे काम करने के विवाद पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने कहा कि सशक्तिकरण और लचीलापन ही बेहतर कार्य संस्कृति की पहचान हैं.

काम कें घंटे पर नहीं, उद्देश्य पर ध्यान दें

संजीव पुरी ने कहा कि कर्मचारियों को यह महसूस होना चाहिए कि वे एक बड़ी यात्रा का हिस्सा हैं. उन्होंने उदाहरण दिया, “राजमिस्त्री से पूछें तो वह कह सकता है कि वह ईंट लगा रहा है, दीवार बना रहा है, या महल बना रहा है. यह नजरिए की बात है.”

वर्क फ्रॉम होम

संजीव पुरी ने कहा कि आईटीसी ने लचीले कार्य मॉडल को अपनाया है, जिसमें सप्ताह में दो दिन घर से काम करने की अनुमति है. उन्होंने कहा कि यह व्यक्तिगत काम के घंटों पर नजर रखने के बजाय कर्मचारियों को उनकी क्षमता का उपयोग करने में सक्षम बनाने पर केंद्रित है.

सशक्तिकरण और समीक्षा पर जोर

उन्होंने कहा कि कंपनी का ध्यान कर्मचारियों को सशक्त बनाकर उनकी पूर्ण क्षमता का उपयोग करने और उनकी उपलब्धियों की समीक्षा करने पर है. आईटीसी का मूल मंत्र दूरदर्शिता, सशक्तिकरण और समावेशिता है.

काम के घंटों पर विवाद की वजह

एलएंडटी के चेयरमैन एसएन सुब्रह्मण्यन के 90 घंटे काम करने और रविवार को भी काम करने की टिप्पणी पर विवाद छिड़ा हुआ है. अभी हाल ही में उन्होंने कहा था, “घर पर बैठकर आप क्या करेंगे? आप अपनी पत्नी को कितना देखेंगे और आपकी पत्नी आपको कितना देखेगी?”

एसएन सुब्रह्मण्यन की आलोचना

एलएंडटी के चेयरमैन एसएन सुब्रह्मण्यन की टिप्पणी के बाद निजी जीवन और काम के संतुलन पर बहस शुरू हो गई. आरपीजी ग्रुप के चेयरमैन हर्ष गोयनका ने कहा कि ज्यादा काम करना सफलता नहीं, बल्कि थकान का कारण बनता है.

दुसरे बिजनेस लीडर्स की टिप्पणियां

इन्फोसिस के सह-संस्थापक नारायण मूर्ति ने 70 घंटे के कार्य सप्ताह का सुझाव दिया था. अदाणी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अदाणी ने भी कहा था कि घर पर ज्यादा समय बिताने से रिश्तों पर असर पड़ सकता है.

इसे भी पढ़ें: महिलाओं को घर खरीदने पर मिलेगी 2 लाख रुपये की एक्स्ट्रा छूट, जानें कहां

चीन में “996” कार्य संस्कृति को शोषण माना गया

चीन में “996” कार्य संस्कृति (सुबह 9 बजे से रात 9 बजे तक, छह दिन काम) को शोषण माना गया है. आईटीसी चेयरमैन का बयान एक लचीले और सशक्त कार्य वातावरण की जरूरत को दोहराता है.

इसे भी पढ़ें: आईसीआईसीआई प्रूडेंशियल ने कहा, ‘अब निर्णायक मोड़ पर ग्रामीण भारत की अर्थव्यवस्था’

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें