19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शव बरामदगी मामले में हत्या का केस दर्ज

करणडांगा गांव के पोखर निकट एक युवक का शव बरामद मामले में हत्या का केस दर्ज किया गया है.

हिरणपुर. करणडांगा गांव के पोखर निकट एक युवक का शव बरामद मामले में केस दर्ज किया गया है. करणडांगा निवासी हबीबन बेबा की शिकायत पर थाना कांड संख्या 7/25 में हत्या का मामला दर्ज किया गया है. बताया है कि पुत्र असराफुल अंसारी (30 वर्ष) को रविवार की शाम करीब साढ़े छह बजे बगल के ग्राम शिवनगर, कुसुमटोला निवासी उस्मान अंसारी अपने साथ घर ले गये थे. इसके बाद पुत्र रातभर घर नहीं आया. इसके बाद सुबह करीब साढ़े 7 बजे सूचना मिली कि पुत्र का सिर कुचलकर शव को करणडांगा के खेसर पोखर के निकट फेंक दिया गया है. इस बाबत थाना प्रभारी रंजन कुमार ने बताया कि दिए आवेदन के आधार पर पर उस्मान अंसारी के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया गया है. इसकी छानबीन की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें