19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पौष पूर्णिमा के अवसर पर सुरसर नदी के किनारे दो दिवसीय मेला का हुआ आयोजन

इलाके के लोगों ने नदी में डुबकी लगाई और पूजा अर्चना कर मेले का लुत्फ उठाया

– प्रतिमा स्थापित कर की गयी पूजा-अर्चना छातापुर. प्रखंड के झखाड़गढ़ पंचायत स्थित शिवनी घाट के समीप सुरसर नदी किनारे पौष पूर्णिमा के अवसर पर दो दिवसीय मेला का आयोजन किया गया. गतवर्ष की भांति आयोजित मेला स्थल पर मैया कौशिकी सहित कई प्रतिमाएं स्थापित कर विधि विधान पूर्वक पूजन किया गया. इस मौके पर बड़ी संख्या में पहुंचे इलाके के लोगों ने नदी में डुबकी लगाई और पूजा अर्चना कर मेले का लुत्फ उठाया. मेला में मिठाई व विविध व्यंजनों के अलावे सौंदर्य प्रसाधन सहित उपयोगी वस्तुओं की दुकानें सजी हुई थी. अपने परिजनों के साथ मेला पहुंचे बच्चों के बीच उमंग व उत्साह का आलम देखा गया. मेला आयोजन कमेटी के अध्यक्ष बिंदेश्वरी सिंह ने बताया कि हर साल की भांति इस बार भी दो दिवसीय मेला का आयोजन किया गया है. भव्य रूप से आयोजित मेला में मंगलवार की शाम भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन होगा. कमेटी के उपाध्यक्ष वीरेंद्र प्रसाद सिंह, शिवनंदन सिंह, नित्यानंद सिंह, शिवनारायण सिंह, जयप्रकाश सिंह, लालमोहन पासवान, जगमोहन कुमार, नीतीश कुमार, रूपेश कुमार, सोनू कुमार सहित स्थानीय ग्रामीण आयोजन को सफल बनाने में तत्पर बने हुए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें