कटिहार. एसपी वैभव शर्मा ने सोमवार की देर शाम मुफ्फसिल थाना का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में एसपी ने सीसीटीएनएस, दागी पंजी, मालखाना, सीडी पार्ट 2/3 थाना दैनिकी, प्राथमिकी पंजी, रनिंग रजिस्टर, गुंडा पंजी समेत अन्य अपराध संबंधी अभिलेखों का अवलोकन किया. तदनुसार थानाध्यक्ष को कुछ अभिलेख अद्यतन करने का भी निर्देश दिया गया. मुफस्सिल थाना में वर्तमान में दागियों के नियमित चेकिंग का थानाध्यक्ष को निर्देश दिया गया. साथ ही शीर्ष अपराधियों के जेल से बाहर आने के बाद उसका वेरिफिकेशन तथा उसे पर नजर बनाये रखने का निर्देश दिया. एसपी ने कांड निष्पादन में भी तेजी लाने को लेकर निर्देशित किया. एसपी ने कहा कि थाना क्षेत्र में बेहतर पुलिसिंग व्यवस्था हो. हर चौक चौराहों पर पुलिस पदाधिकारी के साथ पुलिस बल की तैनाती, वाहनों की नित्य चेकिंग, पेट्रोलिंग गस्ती मुस्तैदी से तथा शराब व शराब तस्करों की सूचना पर छापेमारी कर उसकी गिरफ्तारी सुनिश्चित करने तथा ऑपरेशन क्लीन के तहत स्मैक विक्रेता व तस्कर के विरुद्ध छापेमारी अभियान जारी रखने का निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है