केनगर. नगर पंचायत चम्पानगर के रामनगर गांव स्थित समर सेल प्राकृतिक फार्म के संस्थापक सदस्य हिमकर मिश्रा उर्फ भैयाजी ने मंगलवार की सुबह गांव में मानव श्रृंखला बना कर खुले में शौच क्रिया को पूर्णरूप से बंद कराने के लिए स्थानीय लोगों को जागरूक किया. इस दौरान हिमकर मिश्रा ने कहा कि खुले में शौच से जमीन समेत वातावरण की हवा और भूमिगत पेयजल प्रदूषित होता है तथा बीमारियों के संक्रमण का खतरा बना रहता है. उन्होंने कहा कि खुले में शौच की विवशता महिलाओं के लिए अभिशाप की तरह है.समर सेल संस्थापक हिमकर मिश्रा ने कहा कि रामनगर महादलित टोला में सरकारी खर्चे से शौचालय का निर्माण हुआ है .लेकिन लोग शौचालय में जलावन रखे हुए हैं और खुले में शौच की आदत को अपनाये हुए हैं. उन्होंने कहा कि बीते तीन दिनों से खुले में शौच मुक्ति जागरुकता अभियान चल रहा है जो आगे 10 दिनों तक जारी रहेगा. फोटो. 14 पूर्णिया 10- मानव श्रृंखला में शामिल लोग
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है